Yes Bank FD Rates: दिवाली के बाद प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. तो ऐसे में अगर आप भी फिक्सड डिपॉजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले बैंक के नए रेट्स चेक कर लें. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी की सुविधा दी जाती है. बैंक की नई दरें 3 नवंबर से लागू हो गई हैं. 


मिलते हैं कई फायदे
आपको बता दें इस समय बैंक एफडी निवेशकों के लिए सेफ ऑप्शन है. इसमें ब्याज का फायदा तो मिलता ही है और साथ में आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. कोरोना काल में पैसे की सेविंग्स करने के लिए एफडी को एक बेस्ट ऑप्शन माना गया.


कितना मिल रहा ब्याज?
बता दें बैंक आमजनता को फिक्सड डिपॉजीट पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को आम जनता की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. 


चेक करें कितना मिल रहा ब्याज? (Check here latest Bank FD rates)



  • 7 दिन से 14 दिन के एफडी पर - 3.25 फीसदी

  • 15 दिन से 45 दिन के एफडी पर - 3.50 फीसदी

  • 46 दिन से 90 दिन के एफडी पर - 4 फीसदी

  • 3 महीने से अधिक ने 6 महीने से कम - 4.50 फीसदी

  • 6 महीने या उससे अधिक लेकिन 9 महीने से कम - 5 फीसदी

  • 9 महीने या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम - 5.25 फीसदी

  • 1 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम - 6.00 फीसदी

  • 3 साल से 10 साल तक एफडी पर - 6.25 फीसदी


सीनियर सीटिजन्स को मिलता है एक्सट्रा ब्याज
इसके अलावा बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन्स को एक्सट्रा ब्याज की सुविधा दी जाती है. बैंक सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देता है. इसमें 3.75 फीसदी से 7 फीसदी तक का ब्याज का फायदा दिया जाता है. 


यह भी पढ़ें: 


Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलते हैं कई खास फायदे, सरकार देती है 1.3 लाख रुपये, जानें कैसे और कब मिलता है पैसा?


खुशखबरी! सफर करना हो गया सस्ता, बस से सफर करने पर देना होगा कम किराया, सरकार ने घटाए रेट्स