Government Scheme: अपना कारोबार शुरू करने की इच्छा रखने वाले लोग अगर इस खबर को पूरा नीचे तक पढ़ेंगे तभी फायदा होगा. हम आपको एक खास बिजनेस आइडिया (Profitable business idea) बताने जा रहे हैं. इससे आप साल भर में ही करोड़ों का मुनाफा (Earn Money) कमा सकते हैं. आपको सिर्फ कुछ आसान सी पात्रता को पूरा करना होगा.


अगर आपके पास सिर्फ 100 गज जमीन और केवल 2 लाख रुपये हैं तो ये कारोबार आपके लिए ही बना है. आंकड़े बताते हैं कि इस कारोबार के जरिए आसानी से 1 लाख रुपये और सालाना करोड़ों की कमाई संभव है. तेजी से हो रहे शहरीकरण (Urbanization) के दौर में बिल्डर्स फ्लाई ऐश (Fly Ash Business) से बने ईंटों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. आप भी ये कारोबार करके कमा सकते हैं मोटा मुनाफा. आपको आसानी से इस रकम के जरिए कारोबारी जरूरतों को शुरू कर सकते हैं. फ्लाई ऐश से बनी ईंटों का बाजार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. कारोबार को देखकर इसके विस्तार के लिए सरकार आपको आसानी कर्ज भी देगी.


ऑटोमेटिक मशीन से मिलेंगे ज्यादा मौके


इस कारोबार में ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कमाई के मौकों को बढ़ा देता है. हालांकि, इस ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 10 से 12 लाख रुपये तक है. कच्चे माल के मिश्रण से लेकर ईंट बनाने तक काम मशीन के जरिए ही होता है. ऑटोमेटिक मशीन के जरिए एक घंटे में एक हजार ईंटों को बनाया जा सकता है, यानी इस मशीन की मदद से आप महीने में तीन से चार लाख ईंटें बना सकते हैं.


सरकार देगी ये लोन


इस कारोबार को बैंक से लोन लेकर भी शुरू किया जा सकता है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार के जरिए भी इस कारोबार के लिए लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा मुद्रा लोन का भी विकल्प उपलब्ध है.


पहाड़ी इलाकों में बिक्री के बेहतर मौके


उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मिट्टी की कमी के कारण ईंटो का उत्पादन नहीं होता. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों से ईंटें मंगवाई जाती हैं, जिस पर ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ता है. ऐसे में इन जगहों पर सीमेंट और स्टोनडस्ट से बनने वाले यह ईंटों का कारोबार फायदेमंद हो सकता है. पहाड़ी इलाकों में स्टोनडस्ट आसानी से मिलने की वजह से कच्चे माल की लागत भी कम होगी.


ये भी पढ़ें


PPF: एक से अधिक पीपीएफ खातों को इस तरह से कर सकते हैं मर्ज, जानें पूरा प्रोसेस


DDA Housing Scheme: घर का सपना होगा पूरा, डीडीए लेकर आ रही हाउसिंग स्कीम, जानिये क्या होगा रेट्स