Indian Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इन दौरान मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक्स रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. कई सरकारी कंपनियों के भी शेयर भी लाइफटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. इस तेजी में निवेशकों की लॉटरी निकल आई है जो कंपनियों के प्रमोटर्स और सरकारी कंपनियों पर मालिकाना हर रखने वाली भारत सरकार की भी बल्ले बल्ले हो गई है. अनुमान के मुताबिक इस तेजी को कंपनियों के प्रोमोटर्स से लेकर भारत सरकार भूनाने में जुटी है.
2024 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड भारतीय कंपनियों के प्रमोटर्स शेयर बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपये तक जुटा सकती हैं. जेपी मॉर्गन चेज के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटर्स शेयर बाजार में इस शानदार तेजी का फायदा उठाने की जुगत में है. ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबित भारतीय कंपनियां 2023 में लिस्टेड कंपनियों के शेयर बेचकर 83,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं जो 2022 से कहीं ज्यादा है.
हाल के दिनों में भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कई कंपनियों के स्टॉक्स में बड़े बल्क और ब्लॉक डील्स देखने को मिला है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में बल्क डील देखने को मिला जब मोतीलाल ओसवाल ने 754 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. पेटीएम के स्टॉक में ब्लॉक डील देखने को मिला. अंबर इंटरप्राइजेज से लेकर Uno Minda के शेयरों में डील देखने को मिली है. इसके अलावा रेस्टोरेंट ब्रांड जिसे पहले बर्गर किंग के नाम से जाना जाता था उसमें भी ब्लाक डील देखने को मिली है.
दिग्गज आईटी कंपनी कोफोर्ज में भी बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली जब Baring प्राइवेट इक्विटी एशिया ने 8043 करोड़ रुपये में 27 फीसदी स्टेक बेच डाले. जोमैटो के स्टॉक में भी ब्लॉक डील देखने को मिला है. शेयर के भाव में आई तेजी के बाद प्राइवेट इक्विटी निवेशक हों या प्रमोटर्स सभी शेयर बाजार में तेजी का फायदा उठा रहे हैं. अडानी समूह ने भी अपनी कंपनियों के स्टॉक ब्लॉक डील में बेचे हैं.
ये भी पढ़ें