Property Rates: पिछले कुछ सालों से प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. महंगी होती जमीनों, कंस्ट्रक्शन की बढ़ती लागत और लोगों की मांग के चलते घरों की कीमत बढ़ती ही जा रही है. इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत सभी प्रमुख महानगरों में प्रॉपर्टी की कीमत तेजी से बढ़ी है. पिछले तीन साल में प्रॉपर्टी के रेट में 25 से लेकर 33 फीसदी तक का उछाल आया है. इस दौरान नया ट्रेंड यह सामने आया है कि लोग अब बड़े घरों और सुविधाओं की तरफ ज्यादा रुझान दिखने लगे हैं. इसके लिए वह ज्यादा कीमत भी चुकाने को तैयार हैं. 


दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट सबसे आगे 


एनसीआर के इलाके में पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रॉपर्टी की कीमतों में लगभग 27 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा सेक्टर-150 और राज नगर एक्सटेंशन में भी कीमतें 21 से 25 फीसद तक बढ़ी हैं. 


हैदराबाद में सबसे ज्यादा महंगे हुए घर 


हैदराबाद में 2020 के मुकाबले घरों की कीमत में सबसे ज्यादा 33 फीसदी का उछाल देखा गया है. यह सात प्रमुख महानगरों में सबसे ज्यादा है. शहर के प्रमुख इलाके गचीबाउली में कीमत 6355 रुपये प्रति स्क्वायर फुट तक पहुंच गई है, जो कि 2020 में 4790 रुपये प्रति स्क्वायर फुट थी. चूंकि, कोविड-19 से पहले हैदराबाद में घरों की कीमत बेंगलुरु जैसे अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले कम थी. इसलिए यहां सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है. अब हैदराबाद और बेंगलुरु में कीमतें बराबरी पर पहुंच गई हैं. 


आईटी सेक्टर की वजह से आया उछाल 


बेंगलुरु में कीमतें लगभग 29 फीसद बढ़ी हैं. हैदराबाद और बेंगलुरु में आईटी सेक्टर की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में बूम देखा जा रहा है. पुणे के आईटी हब इलाकों में 22 से 25 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. इन तीनों शहरों के उन इलाकों में कीमतें ज्यादा बढ़ीं, जहां आईटी कंपनियां हैं. 


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता भी पीछे नहीं 


मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन, चेन्नई और कोलकाता में भी पिछले तीन साल में कीमतें बढ़ी हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई के विभिन्न इलाकों में कीमतों में 13 से 21 फीसद तक इजाफा हुआ है. उधर, चेन्नई में यह आंकड़ा 15 से 19 फीसद के बीच रहा है. कोलकाता भी इस मामले में पीछे नहीं रहा. यहां घरों की कीमत 13 से 24 फीसद तक उछली है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें 


Singhania Family Dispute: बेटे गौतम को सारी संपत्ति देना मेरी भूल थी, मैं बहू नवाज का साथ दूंगा- विजयपत सिंघानिया