Prudent Corporate Share: प्रूडेंट कॉरपोरेट के शेयर्स करीब 5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला मुनाफा
Prudent Corporate Share Listing: प्रूडेंट कॉरपोरेट के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई है और शेयर बाजार में इस शेयर ने अच्छी एंट्री की है. निवेशकों को प्रति शेयर पर मुनाफा मिला है.
Prudent Corporate Advisory Services Share Listing: प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के शेयरों की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई और इसने अपने निवेशकों को लिस्टिंग गेन यानी मुनाफा कमाकर दिया है. बीएसई पर शेयर करीब 5 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
BSE पर कितने पर हुई प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग आज बीएसई पर 660 रुपये पर हुई जो इसके आईपीओ में दिए गए अपर बैंड या इश्यू प्राइस 630 रुपये से 4.76 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. निवेशकों को प्रति शेयर पर 30 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है.
NSE पर कितने पर हुई प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग
NSE पर प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग 630 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 650 रुपये पर हुई है. इस तरह कंपनी के हरेक शेयर पर निवेशकों को 3.17 फीसदी का प्रीमियम मिला है या 20 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला है.
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के IPO के बारे में जानें
प्रूडेंट कॉरपोरेट (Prudent Corporate ) का आईपीओ 10 मई 2022 से 12 मई 2022 के बीच खुला था जिसके जरिए कंपनी की बाजार से 538.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. कंपनी ने आईपीओ के लिए 595 से 630 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक 23 शेयर के कम से कम आवेदन कर सकते थे. रिटेल निवेशकों के 35 फीसदी कोटा आईपीओ में रिजर्व रखा गया था.
कंपनी का बिजनेस
Prudent Corporate म्यूचुअल फंड, बीमा, इक्विटी में निवेश के लिए अलग अलग टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है. कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सेलिंग करती है. कंपनी के पास 23,642 म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स मौजूद हैं. कंपनी ने 13,51,274 रिटेल इवेस्टर्स को म्यूचुअल फंड स्कीमें बेची है. 20 राज्यों के 110 शहरों में कंपनी मौजूद है. 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 294 करोड़ रुपये रहा था जिस पर शुद्ध मुनाफा 45.2 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 700 अंक ऊपर चढ़कर 53500 के पार, 16000 के पार Nifty
Uber Fare Hike: अब उबर से सफर करना होगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाया किराया, जानें क्यों