PSU Stocks Crash: सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में जारी तेजी पर लगी ब्रेक, मुनाफावसूली के चलते शेयरों में भारी गिरावट
PSU Stocks: पिछले एक साल में सरकारी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को जमकर पैसा बना कर दिया है. लेकिन इन स्टॉक्स में तेजी के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं.
![PSU Stocks Crash: सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में जारी तेजी पर लगी ब्रेक, मुनाफावसूली के चलते शेयरों में भारी गिरावट PSU And Public Sector Banks Stocks Crashes On Profit booking After Big Rally Quarter Results Disappoints PSU Stocks Crash: सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में जारी तेजी पर लगी ब्रेक, मुनाफावसूली के चलते शेयरों में भारी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/94623333e06d3e80715b990b5dddddca1707471109974267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSU Stocks Crash: सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक्स में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में पब्लिक सेक्टर कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. रेलवे से जुड़े स्टॉक्स हो या डिफेंस या फिर बैंकिंग या फिर सरकारी ऑयल कंपनियां, इन सभी के शेयर्स में जोरदार गिरावट रही है. निवेशकों ने सरकारी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली की है. सरकारी कंपनियों के खराब वित्तीय नतीजों का गिरावट में बड़ा योगदान रहा है.
आज के कारोबार में रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही है. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के स्टॉक में 8 फीसदी, आईआरएफसी 4.41 फीसदी, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 8.44 फीसदी, बीईएमएल 7.29 फीसदी और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में 2.10 फीसदी की गिरावट रही है.
डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट रही. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में 4.25 फीसदी, भारत डायनामिक्स में 4.45 फीसदी, मझगांव डॉक में 3.12 फीसदी, कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक में भी 3.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पावर स्टॉक्स में भी पिछले कुछ महीने से जारी तेजी पर ब्रेक लगी है. आज के कारोबार में आरईसी 6.50 फीसदी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन 10.43 फीसदी, एनएचपीसी 6.67 फीसदी, इरेडा में भी 5 फीसदी की गिरावट है.
शुक्रवार के ट्रेड में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स भी गिरे हुए हैं. बैंक ऑफ इंडिया 3.12 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.77 फीसदी, सेंट्रल बैंक 3.22 फीसदी, इंडियन बैंक 4.82 फीसदी, इंडियन ओवरसीज बैंक 4.91 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है. ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स भी गिरे हैं. आईओसी 5.04 फीसदी एचपीसीएल 3.12 फीसदी, एनआरपीएल 7.05 फीसदी नीचे जा फिसला है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि सरकारी कंपनियों में बड़ी तेजी के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं. बजट बाद दीपम (DIPAM) सचिव तुहिन कांता पांडेय ने कहा था कि स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 61 पीएसयू कंपनियां और 16 पब्लिक सेक्टर्स बैंक लिस्टेड हैं. 2020-21 में इन कंपनियां का स्टॉक मार्केट में वैल्यूएशन केवल 15 लाख करोड़ रुपये हुआ करता था जो अब बढ़कर 58 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. इन कंपनियों के मार्केट वैल्यू में 42 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं एक साल में 25 लाख करोड़ रुपये सरकारी कंपनियों का वैल्यू बढ़ा है. इस शानदार तेजी के बाद इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)