PSU Stocks Crash: मुनाफावसूली के चलते नहीं थम रही सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट, रेलवे - डिफेंस - पावर स्टॉक्स की भारी धुलाई
PSU Stocks Update: सरकारी कंपनियों में शेयर अपने हाई से 20 से 35 फीसदी तक नीचे गिर चुके हैं. रेलवे पावर और डिफेंस स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली है.
![PSU Stocks Crash: मुनाफावसूली के चलते नहीं थम रही सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट, रेलवे - डिफेंस - पावर स्टॉक्स की भारी धुलाई PSU Stocks Crash Railway Power Defense Oil PSU Banks Stocks Collapses On Profit booking PSU Stocks Crash: मुनाफावसूली के चलते नहीं थम रही सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट, रेलवे - डिफेंस - पावर स्टॉक्स की भारी धुलाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/ab584db82b73a26b0847b1b5aa2c76201707728714338267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSU Stock Crash: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है. रेलवे, डिफेंस, पावर और सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी का सीपीएसई इंडेक्स 3 फीसदी के करीब गिरकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी पीएसई 2.44 फीसदी के साथ तो निफ्टी पीएसयू बैंक का इंडेक्स 3.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सरकारी बैंक के स्टॉक्स में तेजी पर ब्रेक
सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में पिछले कई सत्र से जारी तेजी के बाद अब इन शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इंडियन ओवरसीज बैंक 8.55 फीसदी, सेंट्रल बैंक 7.87 फीसदी, पंजाब एंड सिंध बैंक 7.13 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.74 फीसदी, यूको बैंक 5.86 फीसदी, इंडियन बैंक 5.13 पीसदी, यूनियन बैंक 4.64 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
रेलवे - डिफेंस स्टॉक्स में मुनाफावसूली
रेलवे सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स बात करें तो आईआरएफसी 10 फीसदी, रेल विकास निगम लिमिटेड 8 फीसदी, आईआरसीटीसी 2.40 फीसदी, राइट्स के शेयर 7.20 फीसदी, बीईएमएल 8.10 फीसदी, रेलटेल 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में भी बड़ी गिरावट है. जिसमें भारत डायनामिक्स 11 फीसदी, कोचिन शिपयार्ड 7 फीसदी, हिंदुस्तान एरोनॉटित्स 3.01 फीसदी, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स 8.24 फीसदी, मझगांव डॉक्स 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
पावर स्टॉक्स का फ्यूज कट!
पावर सेक्टर के सरकारी स्टॉक्स में निवेशक जमकर मुनाफावसूली कर रहे हैं. एसजेवीएन 20 फीसदी, एनएचपीसी 9.30 फीसदी, आरईसी 4 फीसदी और इरेडा 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सरकारी तेल कंपनियों के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीपीसीएल 2092 फीसदी, आईओसी 2.33 फीसदी, एचपीसीएल 1.25 फीसदी, ओएनजीसी 2 फीसदी और इंजीनियर्स इंडिया 9 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
पीएसयू स्टॉक्स में गिरावट से बिगड़ा बाजार का मूड
भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप आज के सत्र में 6 लाख करोड़ रुपये नीचे गिरा हुआ है. इस गिरावट में सरकारी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का बड़ा योगदान है. बीएसई मार्केट कैप 380.63 लाख करोड़ रुपये पर घट चुका है जो पिछले सत्र में 286.43 लाख करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
UPI Goes Global: पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका, अब इतने देशों तक चलेगा यूपीआई का सिक्का!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)