पाकिस्तान शेयर बाजार में गिरावट की इंतिहा हुई, 32 सालों के इतिहास का सबसे बड़ा डाउनफॉल दिखा
Pakistan Stock Exchange: पड़ोसी देश पाकिस्तान के शेयर बाजार की हालत खस्ता हो गई है और यहां 32 सालों के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट बीते कल यानी मंगलवार को देखी जा चुकी है.
![पाकिस्तान शेयर बाजार में गिरावट की इंतिहा हुई, 32 सालों के इतिहास का सबसे बड़ा डाउनफॉल दिखा PSX Karachi Share prices dropped heavily on Tuesday was 2nd biggest overnight fall in the 32-year history of Pakistan पाकिस्तान शेयर बाजार में गिरावट की इंतिहा हुई, 32 सालों के इतिहास का सबसे बड़ा डाउनफॉल दिखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/6176129d293035830ea7daf1bbe8ea81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Stock Exchange: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट की पराकाष्ठा देखी जा रही है. मंगलवार को 32 सालों के इतिहास में इस स्टॉक एक्सचेंज में सबसे भारी गिरावट देखी गई है. बीते कल मंगलवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 2300 अंकों की जोरदार गिरावट दर्ज की गई. जहां भारतीय बाजार रोजाना ऊंचाई और तेजी के नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट के नए-नए रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं.
क्यों दिख रही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में ये गिरावट की सुनामी
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के लिए इस गिरावट का सबब बनी है वहां चुनाव की आहट और आर्थिक मोर्चे पर अस्थिरता. प्री-इलेक्शन फियर या अस्थिरता की आशंका से पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में गिरावट छाई हुई है. इसके अलावा इस मुल्क के हालात भी काफी लंबे समय से खराब हैं. इनके असर से यहां विदेशी निवेशकों की रुचि इस बाजार में घटती जा रही है और एफआईआई लोन इंफ्लो में 50 फीसदी तक का गोता लगता देखा गया है.
19 दिसंबर को साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा टूटा पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का कराची 100 इंडेक्स
मंगलवार 19 दिसंबर को कराची 100 इंडेक्स में 2,371.64 अंकों की जबरदस्त गिरावट के बाद कराची 100 इंडेक्स 62,833 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन से ये लेवल 3.6 फीसदी नीचे रहे.
आज भी कराची 100 इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट
कराची 100 इंडेक्स में आज भी जोरदार गिरावट बनी हुई है. पाकिस्तान के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 17 मिनट पर कराची 100 इंडेक्स के शेयरों में 656.56 अंकों या 1.04 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और ये 62,176.47 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
दोपहर में गिरावट क दायरे में चला गया भारतीय शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई है क्योंकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी गई है. इसके चलते बाजार मुंह के बल गिरा है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1300 अंक टूट गया है और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 500 अंक नीचे जा गिरा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)