Gautam Adani: गौतम अडानी का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना पीटीसी इंडिया का शेयर, 3 दिनों में 15 फीसदी आई उछाल
पीटीसी इंडिया कंपनी में देश के सबसे अमीर बिज़नेसमैन गौतम अडानी के हिस्सेदारी खरीदने को लेकर खबर आ रही है, जिसके बाद इन शेयरों में पिछले 3 दिन के अंदर 15 फीसदी से अधिक तेजी आई है.
PTC India Share Price : देश की पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) पिछले 1 साल से भारी दबाव का सामना कर रही थी. लेकिन जैसे ही देश के सबसे अमीर बिज़नेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम इस कंपनी से जुड़ने की खबर सामने आई, ठीक वैसे ही इस कंपनी के शेयर में 3 दिन के अंदर 15 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट छू लिया है. जानिए क्या है खास..
तीसरे दिन 5 फीसदी का लगा अपर सर्किट
पीटीसी इंडिया के शेयरों (PTC India Share) ने आज लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट छू लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) इसमें हिस्सा खरीद सकते हैं. जिसके बाद ही यह शेयर 3 दिनों में 15 फीसदी ऊपर चढ़ गया है. इस कंपनी में सरकारी बिजली कंपनियों का भी निवेश है. अडानी के साथ ही कई और कंपनियां इसमें हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है.
4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयार
अडानी ग्रुप (Adani Group) पीटीसी इंडिया में अपनी हिस्सेदारी खरीदने की उम्मीद हैं. पीटीसी इंडिया की प्रमोटर कंपनियों में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited), एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) शामिल हैं. ये सभी कंपनियां अपनी 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को तैयार हैं.
जानिए शेयर में कितनी आई तेजी
पीटीसी इंडिया का शेयर आज बुधवार को 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 94.90 रुपये पर खुला और फिर 4.96 फीसदी तेजी के साथ 96.35 रुपये पर पहुंचा है. यह शेयर अपनी 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. पिछले 1 साल के अंदर पीटीसी इंडिया के शेयर में 11.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस साल इसमें 18.8 फीसदी की तेजी आई है. इस कंपनी का मार्केट कैप 2,852.04 करोड़ रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें- UPI for Fund Transfer: इन 10 देशों में NRI इंटरनेशनल नंबर से ही कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए क्या है अपडेट