PPF स्कीम के तहत खोलना है अकाउंट! जानें पैसा ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलेगी या नहीं
PPF खाता खोलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि उस खाते में ऑनलाइन पैसे जमा करने की सुविधा मिलेगी या नहीं. कई बैंक आपको पीपीएफ खाते में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे जमा करने की सुविधा देते हैं.
आजकल हर इंसान अपनी कमाई के साथ ही निवेश के ऑप्शन्स तलाशने लगता है. सरकार लोगों के लिए तरह-तरह की स्कीम लेकर आती रहती है जिसमें निवेश पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. उन्हीं में से एक ऑप्शन है जिसका नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF). कई लोग इसमें निवेश करके ज्यादा से ज्यादा से रिटायरमेंट पर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यह एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें निवेश करने पर बैंक की सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर प्राप्त होगा. इसके साथ ही आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलेगा. पीपीएफ खाते में अकाउंट आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं.
लेकिन, खाता खोलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि उस खाते में ऑनलाइन पैसे जमा करने की सुविधा मिलेगी या नहीं. कई बैंक आपको पीपीएफ खाते में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे जमा करने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं तो यह सुविधा अपने ग्राहकों को नहीं देते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पीपीएफ खाते में पैसा जमा करना पसंद करते हैं तो यह जाम लें कि कौन से बैंक यह सुविधा दे रहे हैं. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह बैंक देते हैं ऑनलाइन पीपीएफ खाते में पैसे जमा करने की सुविधा-
-पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र
-यूनियन बैंक
-IDBI बैंक
-केनरा बैंक
-इंडियन बैंक
-इंडियन ओवरसीज बैंक
पीपीएफ स्कीम के खास बातें-
-यह बाजार के जोखिमों से दूर निवेश का ऑप्शन है.
-यह कंपाउंडिंग 7.1 ब्याज दर ऑफर करता है.
-अकाउंट में जमा पैसों पर आपको लोन की सुविधा मिलती है.
-इस स्कीम में आपका हर साल कम से कम 500 रुपये का निवेश करना जरूरी है.
-इस स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है.
-इस स्कीम में आप 15 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. 15 साल बाद मैच्योरिटी पर इसकी निकासी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card में शादी के बाद बदलना चाहती हैं सरनेम? ये हैं इसका पूरा प्रोसेस
ऑनलाइन NPS खाता चाहते हैं खोलना तो SBI YONO की लें मदद, यह है अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस