Public Provident Fund Rules: केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की कई सरकारी स्कीम चलती रहती है. उन्हीं में से एक बेहद पॉपुलर योजना का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम.इस योजना में निवेश करके हर वर्ग को प्रोविडेंट फंड का लाभ मिल सकता है, चाहे वह नौकरी करता हो या नहीं. यह एक लॉन्च टर्म स्कीम है जिसमें निवेशकों को तगड़ा ब्याज दर का लाभ मिलता है.


PPF स्कीम की खास बातें-


PPF स्कीम में आप कुल 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और आपको तिमाही के आधार पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर प्राप्त की गई राशि पर किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं लगता है. इसके साथ ही इसमें निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. ऐसे में यह निवेश स्कीम आम लोगों की कई तरह की जरूरतों को पूरा करती है. ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मगर क्या आप जानते हैं कि पीपीएफ स्कीम में मैच्योरिटी के बाद सभी अकाउंट होल्डर्स को तीन तरह के ऑप्शन मिलते हैं. अगर आप चाहें तो इस योजना में 15 साल के बाद भी निवेश जारी रख सकते हैं. ऐसे में हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि पीपीएफ स्कीम में मैच्योरिटी के बाद खाताधारकों के पास क्या-क्या ऑप्शन मौजूद है-


मैच्योरिटी के बाद निकाल लें पूरी राशि


पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद अगर कोई अकाउंट होल्डर खाते में जमा पूरे पैसे निकालना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है. बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके बाद आप खाते से पूरे पैसे निकाल सकते हैं.


नये पीपीएफ इंवेस्टमेंट के साथ निवेश को 5 साल आगे बढ़ाएं


अगर आप 15 साल की अवधि के बाद भी इस खाते में लगातार निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अकाउंट को 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म फिल करके देना होगा. इसके बाद आप निवेश करते हुए अपने खाते को आगे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.


 निवेश नहीं केवल अकाउंट आगे बढ़ाएं


अगर आप खाते में कोई नया निवेश नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अपने मौजूदा निवेश को केवल आगे बढ़ाने चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. इसमें भी आपको खाते को आगे 5 साल तक बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपको एक रुपये भी आगे निवेश नहीं करना होगा और जमा रुपये पर आपको ब्याज मिलता रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Ashneer Grover: भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर का दिल्ली के IGI अथॉरिटी पर फूटा गुस्सा, मिला ये जवाब