Public Provident Fund Vs Fixed Deposit Scheme: पैसे कमाने के साथ ही इसका सही जगह निवेश भी उतना ही आवश्यक होता है. आमतौर पर मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद है लेकिन आज भी बहुत से लोग निवेश के लिए सरकारी स्कीम (Government Scheme) या बैंक एफडी (Bank FD) पर ही विश्वास करते हैं. अगर आप भी सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund) या एफडी स्कीम (FD Scheme) में से किसी एक में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए कौन का ऑप्शन बेहतर है.


ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों ही स्कीम मार्केट जोखिम से दूर है. देश में बढ़ती महंगाई के कारण पिछले कुछ महीनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)  ने लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद कई बैंक ग्राहकों को लंबी अवधि में 8 से 9 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि एफडी या पीपीएफ में से किस स्कीम में निवेश बेहतर है. आइए जानते हैं किस स्कीम में निवेश पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा-


पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में जानें-


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Scheme)  सरकार द्वारा चलाई जाने वाली छोटी बचत योजनाओं में से एक है. इस स्कीम की सरकार हर तिमाही में ब्याज दर तय करती है. इस स्कीम में निवेश करके आप बिना नौकरी के भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं और कम से कम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप स्कीम की अवधि को 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री है.  इसके साथ ही स्कीम में निवेश की जाने वाली राशि पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.


एफडी स्कीम-


देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए देश के कई प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंकों को अपनी एफडी की ब्याज दरों (FD Scheme) में इजाफा किया है. देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं अमृत कलश स्कीम के तहत बैंक 7.10 फीसदी और 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं एचडीएफसी बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.00 फीसदी से लेकर 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


पीपीएफ Vs एफडी स्कीम-


ब्याज दर की बात करें तो पीपीएफ स्कीम में कंपाउंडिंग के आधार पर रिटर्न मिलता है. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में सामान्य या कंपाउंडिंग दोनों में से कोई भी तरीके का ब्याज दर ऑफर किया जा सकता है. अगर आप छोटी अवधि के लिए निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए एफडी एक बेहतर विकल्प है. वहीं लंबी अवधि के निवेश के लिए पीपीएफ स्कीम एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Parineeti Chopra: एक्टिंग के साथ ही अब बिजनेस वुमन बनी परिणीति चोपड़ा, इस बड़े ब्रांड में किया निवेश