मल्टीबैगर पीएसयू शेयर इरेडा में निवेश के मौके तलाश कर रहे निवेशकों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. कंपनी पिछले साल के अंत में लॉन्च सुपरहिट आईपीओ के बाद अब एक और नया ऑफर लाने की तैयारी कर रही है. खबरों के अनुसार, जल्दी ही बाजार में इरेडा का एफपीओ यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लॉन्च हो सकता है.


कंपनी के चेयरमैन ने दी जानकारी


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास के हवाले से यह खबर दी है. बकौल इरेडा एमडी, कंपनी भविष्य की पूंजी की जरूरतों को ध्यान में रखकर वित्तपोषण की योजना पर काम कर रही है. पैसे जुटाने के लिए कंपनी जिन योजनाओं के बारे में विचार कर रही है, उनमें फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर भी शामिल है. कंपनी कर्ज के जरिए पैसे जुटाने के बारे में भी सोच रही है.


नवंबर 2023 में आया था आईपीओ


इरेडा का आईपीओ पिछले साल नवंबर महीने में आया था. 2,150 करोड़ रुपये के इरेडा आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला था और उसे ओवरऑल 38 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. इरेडा ने आईपीओ में 30 से 32 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. उसके बाद इरेडा के शेयर शानदार 56 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ 50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था.


इतना मजबूत हो चुका है शेयर


इरेडा का शेयर बाजार में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. मंगलवार को इसका शेयर 4.23 फीसदी की तेजी के साथ 183.75 रुपये पर बंद हुआ था. यह हालांकि उसके 52-वीक के हाई लेवल 214.80 रुपये की तुलना में कुछ नीचे है, लेकिन उसके बाद भी यह शेयर 2024 में ही 75 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है. अभी यह शेयर लिस्टिंग प्राइस से 267 फीसदी ऊपर और आईपीओ प्राइस से 475 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.


कब आएगा इरेडा का एफपीओ?


कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि भविष्य में कई अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं लगाने की योजना है. उसके अलावा कंपनी को पुराने कर्ज की किस्तों समेत पुनर्भुगतान के लिए भी पूंजी की जरूरत है. इन जरूरतों की पूर्ति के लिए इरेडा फंड जुटाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए एफपीओ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि एफपीओ कब तक आ सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की निकली लॉटरी, रिजल्ट से पहले कंपनी ने बांट दिए लाखों शेयर