नई दिल्लीः पेट्रोल, डीजल के बढ़े दामों को लेकर पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिली है. पंजाब सरकार ने बजट में पेट्रोल और डीजल सस्ता करने का एलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बजट पेश होने के बाद ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि आज आधी रात से पेट्रोल के दाम में 5 रुपये और डीजल के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा रही है. इस तरह सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देने का एलान कर दिया है.
पंजाब सरकार ने आज पेश हुए बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का एलान किया है और इसके बाद राज्य में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 1 रुपये सस्ता हो जाएगा. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात का ट्वीट करते हुए लिखा कि पड़ोसी राज्यों के साथ पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम लाने के लिए पंजाब में ये फैसला लिया गया है.
पंजाब का बजट पेश
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज पंजाब सरकार का वित्त वर्ष 2019 का बजट पेश किया है. इसमें किसी तरह के नए टैक्स को नहीं लगाया गया है. किसानों के कर्ज माफी के लिए 3000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव रखा गया है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिये पंजाब में कुल 1,58,493 करोड़ रुपये के खर्च का बजट पेश किया गया है.
पंजाब के राज्यों में पेट्रोल के दाम
पंजाब के कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम देखें तो बठिंडा में 75.74 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल मिल रहा है जो आज आधी रात से 70.74 रुपये का हो जाएगा. इसके अलावा जालंधर में पेट्रोल के दाम 75.9 रुपये हैं जो आज आधी रात से 70.9 रुपये हो जाएंगे. पंजाब के फरीदकोट में पेट्रोल 76.14 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जो कि आज रात से 71.14 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. पटियाला में 76.3 रुपये प्रति लीटर पर मिलने वाला पेट्रोल आज रात से 71.3 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा.
पंजाब के बजट में कोई नया टैक्स नहीं, किसान कर्ज माफी के लिये 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
PF खाताधारकों के लिए राहत की खबर मुमकिन, 8.55% पर बरकरार रह सकती है ब्याज दरें
पुलवामा आतंकी हमले के बाद रिलायंस ने पाकिस्तान को दिया झटका, नहीं करेगा पीएसएल का प्रसारण
पुलवामा हमला: MFN का दर्जा छीनने के बाद अब पाकिस्तान से भारत आने वाले सामान पर लगेगी 200% कस्टम ड्यूटी