7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, नए साल में 7वें वेतनमान के हिसाब से बढ़कर मिलेगी सैलरी
पंजाब राज्य के कर्मचारियों को नए साल (New Year 2023) में 7वें वेतनमान के हिसाब से बढ़कर सैलरी मिलेगी. यह फैसला पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) ने लिया है.
7th Pay Commission : साल 2022 को खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकि रह गए है. इससे पहले पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार (Punjab AAP Government) ने अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को शानदार खुशखबरी दी है. राज्य में नए साल (New Year 2023) से कॉलेजों व विश्वविद्यालय के अध्यापकों, शिक्षकों और कर्मचारियों को यूजीसी के 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का लाभ दिया जाएगा.
जानिए किसे मिलेगा फायदा
पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) ने ऐलान किया कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को नए साल से 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले का फायदा चंडीगढ़, पंजाब के कॉलेजों में गेस्ट और कांट्रेक्ट पर कार्यरत शिक्षक, गेस्ट फैकल्टी और पार्टटाइम अध्यापकों का मिलेगा. सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीते 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स को 7वां वेतनमान देने का एलान किया था. वही एरियर को 2 किस्तों में देने का वादा किया है.
280 करोड़ का आर्थिक लाभ
उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि आप सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की पिछले 6 साल से लंबित मांग को पूरा कर दिया है. इससे शिक्षकों को सरकारी खजाने से 280 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ होगा. फंड या संशोधित वेतन का संवितरण राज्य के खजाने से जारी किया जाएगा.
सभी बोर्डों पर मिलेगी पंजाबी भाषा
अमृतसर में एक राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यभर में 21 फरवरी 2023 तक सभी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को प्राथमिकता देने का एलान किया. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी के बाद इन आदेशों का पालन न करने पर जुर्माने किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
Gautam Adani: इन दो महिलाओं की कहानी सुन भावुक होकर गौतम अडानी ने कहा- ये हैं भारत की रियल हीरो