Agriculture Loan In Punjab National Bank: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को आर्थिक रूप में मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजना चला रही हैं. वहीं राज्य सरकारें भी किसानों की मदद करने में पीछे नहीं हैं. किसानों को कृषि कार्य के लिए कई तरह के उपकरण, बीज की जरूरत पड़ती हैं, जिसे खरीदने के लिए सरकार किसानों को मोटी सब्सिडी देती हैं.


अब कई बैंक भी किसानों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) ने किसानों को होने वाली पैसों की जरूरत को सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर पूरी करने का दावा किया है.


कृषि लोन की पेशकश


कई बैंक आज किसानों को काफी सस्ती दरों पर लोन दे रहे हैं. पीएनबी बैंक किसानों को कम ब्याज पर कृषि ऋण (Agriculture Loan) उपलब्ध करा रहा है. साथ ही कुछ बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भी दे रहे हैं. इसके लिए कुछ शर्तों के आधार पर लोन दिया जाता है. पीएनबी बैंक ने देश के किसानों के लिए कृषि ऋण की पेशकश की है. इसमें किसान बेहद आसान और मामूली शर्ताें पर लोन ले सकते हैं.


पीएनबी ने दी जानकारी






पीएनबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में पूरी जानकारी दी है. पीएनबी ने लिखा है कि, आएगी उन्नति की नयी लहर, पीएनबी कृषि ऋण से बनेगी जिंदगी बेहतर. कैसे करते हैं कृषि ऋण के लिए आवेदन? जाने क्या है पूरी जानकारी.


ऐसे ले सकते हैं कृषि लोन 


अगर आपको पीएनबी कृषि ऋण के तहत आवेदन करना है तो आपके पास बेहद सरल और आसान तरीके है, जिनसे आप लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए किसानो को इनमें से कोई भी तरीका अपनाना होगा. 



  • 56070 पर एसएमएस करें 'Loan'

  • 18001805555 पर मिस्ड कॉल दें

  • 18001802222 पर कॉल सेंटर से संपर्क करें

  • नेट बैंकिंग वेबसाइट netpnb.com द्वारा आवेदन करें

  • पीएनबी वन द्वारा आवेदन करें.


ये भी पढ़ें-


Aadhar Card Update: हर 10 साल में आधार कार्ड को अपडेट करना होगा अनिवार्य? जानिए UIDAI ने क्या कहा