पंजाब नेशनल बैंक ने 1500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में अपने टियर-2 बॉन्ड उतारे हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने इस साल बाजार से 14 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत 1500 करोड़ के टियर-2 बॉन्ड उतारे हैं. बैंक इसके बाद 1500 करोड़ रुपये के फॉलो-अप बॉन्ड उतारेंगे. इसके साथ ही 3000 रुपये के टियर-1 बॉन्ड उतारे जाएंगे. यह पूरी प्रक्रिया नवंबर में पूरी हो जाएगी. इसके बाद बैंक अपने शेयरों की बिक्री से 7 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा जुलाई में बैंक ने टियर-2 बॉन्ड से 1000 करोड़ रुपये जुटाए थे.


जोखिम कम करने के लिए जुटाई जा रही है पूंजी


कोरोना संक्रमण की वजह से एसेट क्वालिटी खराब होने से पहले ही बैंक अपने लिए पूंजी जुटा लेना चाहते हैं. इसी रणनीति की वजह से पीएनबी ने टियर-2 बॉन्ड उतारे हैं. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि न्यूनतम पूंजी जरूरत से ऊपर वो बफर कैपिटल जुटा लें ताकि संकट के दौर में राहत मिल सके. पीएनबी प्रबंधन ने कहा है कि बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात ( Capital adequacy ratio) मानक से ऊपर है. इसलिए बाहर से पूंजी जुटाने का जोखिम लिया जा सकता है. बैंक ने संस्थागत निवेशकों (QIP)को शेयर बेचने की तैयारी कर ली है. तीसरी तिमाही खत्म होने तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जून के आखिर में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.14 फीसदी से घट कर 12.63 फीसदी रह गया था. यह स्थिति ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय की वजह से यह स्थिति आई थी.


फिलहाल 1500 करोड़ रुपये जुटाएगा पीएनबी


सोमवार को पीएनबी ने 7.25 फीसदी कूपन रेट पर बॉन्ड बेचे थे. यह इश्यू ओवर सब्सक्राइव्ड हुआ था, जबकि इसका लक्ष्य 1500 करोड़ रुपये जुटाना था. जून के आखिर में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए रेश्यो 14.1 फीसदी था, जबकि नेट रेश्यो 5.4 फीसदी था.

भारत से नहीं जाएगी हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिल कर बनाएगी मोटर साइकिल


घरेलू उड़ानों की निम्न किराया सीमा, प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए भी होगी लागू