Bank Rules Change : बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी बैंक में खाता खुलवा रखा है तो अप्रैल महीने में 2 बैंकों के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक के नियमों में अप्रैल महीने की शुरुआत में बड़े बदलाव होने वाले हैं. 


Axis Bank कर रहा ये बदलाव
एक्सिस बैंक बैंक में सैलरी और सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए कैश ट्रांजेक्शन और एवरेज मिनिमम बैलेंस के नियमों में चेंज हो रहा है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की लिमिट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है. 


ट्रांजेक्शन के नियम भी बदले
इसके अलावा बैंक ने फ्री कैश ट्रांजेक्शन के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. इस समय मौजूदा फ्री ट्रांजेक्शन 4 या फिर 2 लाख रुपये है, जिसके बदलकर 4 फ्री ट्रांजेक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दी है. 


PNB चेक पेमेंट के नियमों में कर रहा बदलाव
 PNB ने चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. पीएनबी 4 अप्रैल 2022 से अपने यहां पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) लागू करने जा रहा है. कस्टमर्स को चेक पे करने से पहले वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा. वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में अब बैंक चेक को वापस कर देगा. बैंक ने यह फैसला बढ़ते फ्रॉड के मामले को देखते हुए लिया है.


बैंक ने दी जानकारी
बैंक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अब 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने चेक पेमेंट करने के लिए  पॉजिटिव पे सिस्टम को जरूरी कर दिया है. इस सिस्टम के जरिए अब 10 लाख का चेक जारी करने पर उसका डिजिटल या ब्रांच में वेरिफेकेशन जरूरी हो गया है.


यह भी पढ़ें: 
Bank Holidays: 1 से 5 अप्रैल तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें अपने जरूरी काम


Aadhaar Pan Link: आपके पास भी PAN और Aadhaar Card तो देना पड़ेगा 1000 रुपये जुर्माना, जल्दी से करें ये काम