MCLR Hike: भारत में पिछले कुछ महीनों से महंगाई (Inflation Control) ने आम जनता के घर का बजट बिगाड़ दिया है. ऐसे में रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) मई के महीने से ही लगातार मुद्रास्फीति दर (Inflation Control) को कंट्रोल करने के लिए अपने रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. इसका असर बैंक के ग्राहकों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. पिछले कुछ महीनों में कई ने अपने डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके साथ ही बैंक की लोन की ब्याज दरों में भी लगातार इजाफा हुआ है. हाल ही में दो बड़े बैंकों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है. यह बैंक है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बंधन बैंक. आइए आपको बताते हैं कि पीएनबी और बंधन बैंक के ग्राहकों पर EMI का कितनी बोझ बढ़ रहा है.


PNB ने बढ़ाया MCLR
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB MCLR Hike) के ग्राहक हैं तो आपको अपने लोन पर अब ज्यादा ब्याज देना होगा. बैंक ने आज यानी 1 दिसंबर 2022 से अपनी MCLR में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने एमएलसीआर में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इससे पहले बैंक ने 1 नवंबर को भी अपने MCLR में 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. ऐसे हम आपको बताते हैं कि अलग-अलग अवधि की MCLR कितनी है.


PNB का नया एमसीएलआर-



  • 3 साल का MCLR- 8.40 फीसदी

  • 1 साल का MCLR- 8.10 फीसदी

  • 6 महीने का MCLR-7.80 फीसदी

  • 3 महीने का MCLR-7.60 फीसदी

  • 1 महीने का MCLR-7.50 फीसदी

  • ओवरनाइट MCLR-7.45 फीसदी


बंधन बैंक ने भी बढ़ाया MCLR
आपको बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी का सीधा असर लोन पर पड़ता है. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन महंगे हो जाएंगे. बंधन बैंक (Bandhan Bank MCLR) का नया एमसीएलआर 30 नवंबर 2022 से लागू हो चुका है. अगर आपने बंधन बैंक से लोन ले रखा है तो हम आपको इसके लेटेस्ट ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं-


बंधन बैंक का नया एमसीएलआर-



  • 3 साल का MCLR- 10.92 फीसदी

  • 2 साल का MCLR- 10.81 फीसदी

  • 1 साल का MCLR- 10.57 फीसदी

  • 6 महीने का MCLR-10.41 फीसदी

  • ओवरनाइट से 3 महीने तक का MCLR- 10.17 फीसदी


ग्राहकों पर पड़ेगा असर
गौरतलब है कि किसी भी बैंक के MCLR में कमी या बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन महंगे हो जाएंगे. ऐसे में पीएनबी और बंधन बैंक के MCLR में बढ़ोतरी के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन की ब्याज दरों में इजाफा दर्ज किया जाएगा. इससे आम लोगों के महीने का बजट भी बिगड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


Bharat Bond ETF की चौथी किस्त हुई लॉन्‍च, सरकारी कंपनियों के 'AAA' रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश का है मौका