Mega E-Auction: अगर आप भी सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 2 सरकारी बैंक आपको यह मौका दे रहे हैं. देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी (Punjab national bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सस्ते में प्रापर्टी बेच रहे हैं. आप 29 जनवरी और 31 जनवरी को सस्ता घर खरीद सकते हैं. आपको रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं.
मेगा ई-ऑक्शन का होगा आयोजन
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से मेगा ई-ऑक्शन (E-Auction 2022) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी भाग लेकर सस्ती प्रापर्टी खरीद सकता है. यह नीलामी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगी. इसके अलावा इस मेगा ई-ऑक्शन का आयोजान SARFAESI एक्ट के तहत किया जाएगा.
साल 2022 में अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले पूरी डिटेल्स चेक कर लें.
बैंक ऑफ बड़ौदा ई-ऑक्शन- (BoB E-Auction)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि 29 जनवरी से वो मेगा ऑक्शन शुरू करने जा रहा है. बैंकों की ओर से ज्यादातर उन प्रॉपर्टी को ऑक्शन में डाला जाता है जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आई होती हैं और बैंक इनको बेचकर अपने कर्ज वसूल करता है. IBPAI ने इस बात की जानकारी दे दी है कि BoB की ओर से प्रॉपर्टी की नीलामी की जा रही है.
पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन- (PNB E-Auction)
पंजाब नेशनल बैंक देशभर में 31 जनवरी को मेगा ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) का आयोजन करने जा रहा है. इस ऑक्शन में 14496 घरों की नीलामी की जाएगी. इसके अलावा आप 3203 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1549 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी, 114 एग्रीकल्चर प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं.
कौन सी प्रापर्टी की होती है नीलामी?
आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान, जानें अब कितना मिलेगा DA?