PNB Offers: पीएनबी क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए खुशखबरी! पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करने पर मिलेगा कैशबैक
Credit Card Offers On PNB: पीएनबी और पेटीएम मिलकर एक शानदार ऑफर लेकर आया है. पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको 2 प्रतिशत तक का कैशबैक का लाभ मिलेगा.
PNB Credit Card Offers: देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) यानी पीएनबी (PNB) ने अपने ग्राहकों को समय-समय पर कई तरह का ऑफर्स देता रहता है जिससे कस्टर्म को भी फायदा होता रहता है. अगर आप भी पीएनबी के क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो यह खबर आपके काम की है. पीएनबी ने अपने ग्राहकों को स्पेशल लाभ देने के लिए डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) कंपनी पेटीएम (Paytm) से करार किया है. इसके बाद से ग्राहकों को पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड (Add money in Paytm Wallet) करने पर कैशबैक (Cashback) का लाभ मिलेगा.
अगर आप भी पेटीएम के जरिए डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते हैं तो इस शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस ऑफर के डिटेल्स के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में पैसे ऐड करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी-
पीएनबी ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट करके जानकारी देते बताया है कि पीएनबी और पेटीएम मिलकर एक शानदार ऑफर लेकर आया है. पीएनबी क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको 2 प्रतिशत तक का कैशबैक (Cashback Offers) का लाभ मिलेगा. यह कैशबैक का लाभ 150 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक तक के पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करने पर कैशबैक की सुविधा मिलेगा. यह ऑफर 30 जून 2022 तक वैलिड है.
When PNB Credit Card and Paytm come together, spending starts sounding like earning! #CreditCard #Paytm #WalletOffer pic.twitter.com/rEKZ7B2l3q
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 22, 2022
इस तरह पेटीएम वॉलेट में ऐड करें पैसे-
1. इसके लिए सबसे पहले आप Paytm के ऐप को ओपन करें.
2. इसके बाद Paytm Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. आगे Add Money ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद जितना पैसा ऐड करना है उतना अमाउंट ऐड करें.
5. इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
6. इसके बाद PNB Credit Card से पैसे ऐड करें.
7. इसके बाद आपको कैशबैक का लाभ मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर, एफडी के ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी