Bank Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो यह सिर्फ और सिर्फ आपके ही काम की खबर है. अब ग्राहकों को बैंक में जमा रकम पर घटा हुआ ब्याज मिलेगा. बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपये से कम के सेविंग अकाउंट (Saving Accounts) पर ब्याज दर को घटाकर 2.80% प्रति वर्ष कर दिया है. वहीं होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए भी अच्छी खबर है.


इस सरकारी बैंक ने 10 लाख रुपये से कम और 10 लाख रुपये से अधिक वाले सेविंग बैंक अकाउंट खातों पर दरों में 0.1 प्रतिशत यानि 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) और 0.05 यानि 5 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. ये नई दरें घरेलू और NRI दोनों सेविंग अकाउंट खातों पर लागू होगा. PNB ने उधार दर को 5 आधार अंकों से घटाकर 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की है.


PNB बीते हफ्ते अपनी बेंचमार्क लोन रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की. PNB ने एक रेगुलेटर फाइलिंग में कहा कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8 नवंबर से 6.55 फीसदी से बदलकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है. RLLR में कमी के साथ, होम, कार, एजुकेशन, पर्सनल लोन सहित सभी लोन सस्ते हो जाएंगे. बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने RLLR को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था.


PNB ने एक बयान में कहा कि 8 नवंबर, 2021 से, PNB 6.65% पर कार लोन पर सबसे कम ब्याज दरों में से एक देगा और होम लोन रेट को और कम करेगा, जो अब 6.50% से शुरू होता है, जिससे इसकी बैंकिंग सर्विस पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो जाती है.


साथ ही इलेक्ट्रिक/ग्रीन वाहनों को अपनाने की दिशा में सरकार की कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए, PNB ने ई-वाहनों और CNG वाहनों पर ब्याज दर घटाकर 6.65% कर दी है, जबकि यह दूसरी कारों के लिए 6.75% से शुरू होती है.


बैंक ने पर्सनल लोन रेट को 5 बेसिस प्वाइंट से घटाकर 8.90% कर दिया है. इसके अतिरिक्त, 72 महीनों की रीपेमेंट पीरियड के साथ पर्सनल लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है. RLLR को अक्टूबर 2019 में पेश किया गया था. यह एक फ्लोटिंग रेट-बेस्ड पर्सनल या रिटेल लोन है, जो एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ा है, जैसे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट.


 


ये भी पढ़ें


BoB को हुआ 2,088 करोड़ का मुनाफा, निवेशकों को एक साल में दिया 115 फीसदी का रिटर्न


Nykaa Listing: बंपर लिस्टिंग के बाद नायका का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए पहुंचा