PNB Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को चौथी तिमाही में भारी नुकसान हुआ है. मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 66 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटी हैं, लेकिन प्रावधान ऊंचा रहने से उसके मुनाफे में कमी आई है.


पिछले साल था 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
आपको बता दें इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बुधवार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये थी.


NPA में आई गिरावट
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 3,456.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2020-21 में 2,021.62 करोड़ रुपये था. मार्च, 2022 तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां घटकर 11.78 फीसदी रह गईं, जो एक साल पहले 14.12 फीसदी पर थीं.


कितना मिलेगा शेयरधारकों को डिविडेंड
बैंक का शुद्ध एनपीए भी 5.73 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रह गया. चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 64 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. 


शेयर में लगातार आ रही गिरावट
कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो आज के कारोबार के बाद पीएनबी का शेयर 0.45 फीसदी लुढ़ककर 33.15 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 9.80 फीसदी यानी 3.60 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 20 फीसदी के करीब फिसला है. 


यह भी पढ़ें: 
Birth Certificate: अब बच्चे के नाम के बिना भी बनवा सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट, घर बैठे हो जाएगा काम, जानें क्या है पूरा प्रोसेस?


Currency Notes: 500 रुपये के नोट को लेकर आई बड़ी जानकारी! जल्दी से चेक कर लें कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये वाला नोट...!