PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको घर बैठे मिलेगा 20,000 रुपये कैश, जल्दी से जानिए कैसे?
PNB Doorstep Banking: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है तो बैंक आपके घर बैठे पूरे 20,000 रुपये पहुंचा देगा.
![PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको घर बैठे मिलेगा 20,000 रुपये कैश, जल्दी से जानिए कैसे? Punjab national bank doorstep banking get 20k rupees cash PNB customer care number PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको घर बैठे मिलेगा 20,000 रुपये कैश, जल्दी से जानिए कैसे?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/11/10101807/pnb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PNB Doorstep Banking: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है तो बैंक आपके घर बैठे पूरे 20,000 रुपये पहुंचा देगा. पीएनबी की ओर से ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है, जिसमें आपको घर बैठे कैश निकालने और जमा करने की सुविधा मिल रही है.
बैंक जाने की नहीं है जरूरत
अब से आपको पैसे निकालने और जमा करने के अलावा कई कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बैंक ही आपके घर आ जाएगा. बता दें कैश निकालने या जमा करने की रोज की सीमा 20 हजार रुपये है. इसके साथ ही हर वित्तीय लेन-देन के लिए 100 रुपये और जीएसटी चुकाना होगा. वहीं गैर वित्तीय लेन-देन के लिए 60 रुपये और जीएसटी चुकाना होगा.
मिलेगी डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर लिखा है कि अब बैंक जाने की क्या जरूरत है... अब से आपका बैंक आपके घर आ जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को पीएनबी डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है.
PNB ने ट्वीट किया फोटो
- अब आपको पैसे जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है.
- समय पर कैश को किया जाएगा पिकअप
- लो सर्विस चार्ज
- सिक्योर्ड सर्विस
घर बैठे मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
- चेक/ड्राफ्ट/पे ऑर्डर घर से पिक-अप
- नए चेक बुक के लिए मांग पर्ची का पिक-अप
- IT/GST चालान घर या दुकान से पिक-अप
- फॉर्म 15G और 15H का पिक-अप
- खाता विवरणी की घर पर डिलीवरी
- फिक्स्ड डिपॉजिट की रसीदों की घर पर डिलीवरी
- TDS या फॉर्म 16 प्रमाणपत्र की डिलीवरी
- ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर की डिलीवरी
- गिफ्ट कार्ड की डिलीवरी
- कैश निकासी सेवाएं
- जीवन प्रमाणपत्र
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800 180 2222/0120 249 0000 या कॉर्पोरेट ऑफिस नंबर 011-28757339 पर भी कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Multiple Bank Account: आपके पास हैं एक से अधिक बैंक खाते तो जान लें इसके फायदे और नुकसान
Loan News: 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन लेने के लिए मोबाइल से ही पूरी कर लें ख्वाहिश, जानें कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)