PNB में है अकाउंट तो अब सभी ग्राहकों को मिलेगी खास सुविधा, बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी
PNB Customer Care Number: देश के सरकारी बैंक (Government Account) की ओर से कुछ खास नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके आपकी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी.
Punjab National Bank: अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक में खाता (PNB Account) और किसी अकाउंट से जुड़ी कोई भी समस्या है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. देश के सरकारी बैंक (Government Account) की ओर से कुछ खास नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके आपकी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी. बैंक ने इसके बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है.
फोन में सेव कर लें नंबर
बैंक ग्राहक टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आपको बता दें किसी भी तरह की परेशानियों के लिए आपको टोल फ्री नंबर 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 नंबरों पर कॉल करना है. इन सभी नंबरों पर आप अपनी बैंकिंग से जुड़ी सभी परेशानियां दूर सकते हैं. आप इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर लें.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि जब भी कभी आपको कोई परेशानी हो तो आप पीएनबी कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.
PNB कस्टमर केयर सर्विस-
- बैलेंस की जानकारी
- आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन
- इश्यू/ब्लॉक करें डेबिट कार्ड
- पिन जेनरेट करें
- ग्रीन पिन बदलें
- कार्ड को इनेबिल और डिसेबिल करें
- चेक बुक का स्टेटस चेक करें
- डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
- ई-स्टेटमेंट को रजिस्टर करें
- ब्लॉक करें यूपीआई
- चेक से पेमेंट को रद्द करें
- फ्रीज अकाउंट
ऑफिशियल लिंक भी कर सकते हैं चेक
इसके अलावा इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/54dyhmaf पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Mutual Funds: अगले महीने मिलेंगे कई कमाई के मौके, जल्द आ सकती हैं म्युचुअल फंड की नई योजनाएं
GST को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार, दरों में हो सकता है बदलाव