Fixed Deposit Rates: PNB ग्राहक ध्यान दें, बैंक ने एफडी और लोन पर बढ़ाई ब्याज दर
PNB FD Rates: आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसमें आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया जैसे कई बैंक शामिल हैं.
![Fixed Deposit Rates: PNB ग्राहक ध्यान दें, बैंक ने एफडी और लोन पर बढ़ाई ब्याज दर Punjab National Bank have increased FD Rates and RLLR rates after RBI hike repo rate Fixed Deposit Rates: PNB ग्राहक ध्यान दें, बैंक ने एफडी और लोन पर बढ़ाई ब्याज दर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/5d3ac2d663a44e79e09a7eae016a06b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab National Bank Fixed Deposits: सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने शुक्रवार को अपने फिक्स डिपॉजिट की दरों में बदलाव करने का फैसला किया है. यह दरें 7 मई 2022 यानी आज से लागू हो गई है. आपको बता दें कि आरबीआई के रेपो रेट के बढ़ोतरी के फैसले के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी जल्द ही बैंक ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी रेट्स (FD Rates) ऑफर करेंगे.
आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसमें आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक की नई ब्याज दरें जैसे बैंक शामिल हैं. इन सभी बैंकों के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर का तोहफा दिया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर 60 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. तो चलिए अब ग्राहकों को नई ब्याज दरों पर कितना लाभ मिलेगा-
पंजाब नेशनल बैंक की नई ब्याज दरें (2 करोड़ से कम की एफडी)-
7 दिन से 14 दिन तक – 2.90 से 3.00 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन तक – 2.90 से 3.00 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन तक – 2.90 से 3.00 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन तक - 2.90 से 3.00 प्रतिशत
91 दिन से 179 दिन तक – 3.80 से 4.00 प्रतिशत
180 दिन से 270 दिन तक – 4.40 से 4.50 प्रतिशत
180 दिन से 270 दिन तक – 4.40 से 4.50 प्रतिशत
271 दिन से 1 साल से कम तक – 4.40 से 4.50 प्रतिशत
1 साल-5.00 से 5.10 प्रतिशत
1 साल से ज्यादा 2 साल से कम-5.00 से 5.10 प्रतिशत
Punjab National Bank has increased interest rates on Term Deposits in selected buckets up to 60 basis points w.e.f. May 7 pic.twitter.com/JpQ3MwfFow
— ANI (@ANI) May 6, 2022
पंजाब नेशनल बैंक की नई ब्याज दरें (2 से 10 करोड़ की एफडी तक)-
7 दिन से 14 दिन तक – 2.90 से 3.50 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन तक –2.90 से 3.50 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन तक –2.90 से 3.50 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन तक – 3.00 से 3.50 प्रतिशत
91 दिन से 179 दिन तक – 3.00 से 3.50 प्रतिशत
180 दिन से 270 दिन तक – 3.00 से 3.50 प्रतिशत
271 दिन से 1 साल से कम तक-3.00 से 3.50 प्रतिशत
1 से 2 साल के बीच-3.50 से 4.00 प्रतिशत
2 से 3 साल के बीच-3.50 से 4.00 प्रतिशत
3 से 5 साल के बीच-3.50 से 4.00 प्रतिशत
5 से 10 साल-3.50 से 4.00 प्रतिशत
बैंक ने लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर (RLLR) में भी बढ़ोतरी की है. यह 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है. यह नई दरें आज के दिन यानी 7 मई से लागू कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
PMSYM: 60 की उम्र के बाद लेना चाहते हैं 36,000 रुपये के पेंशन का लाभ तो इस स्कीम में करें निवेश!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)