Punjab National Bank: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB की ओर से ग्राहकों को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक और कोई बिजनेस शुरू (Business opportunity) करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों की पूरे 5 करोड़ रुपये तक की आर्थिक मदद करने के लिए आगे आया है तो आइए आपको बताते हैं आप कैसे ये 5 करोड़ रुपये का फायदा ले सकते हैं-
मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पीएनबी बिजनेस एक्सप्रेस स्कीम (PNB Business Express Scheme) की शुरुआत की गई है. इस स्कीम में आपको बिजनेस शुरू करने के लिए 5 करोड़ रुपये तक का लोन मिल जाएगा. पीएनबी ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर जानकारी दी है.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के लिए PNB Business Express Scheme के तहत 5 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. आप न्यूनतम ब्याज दरों में इस वित्तीय सहायता का फायदा ले सकते हैं. इन पैसों की मदद से आप अपना शोरूम भी शुरू कर सकते हैं.
आइए आपको इस स्कीम की खासियत के बारे में बताते हैं-
- इसमें आपको 5 करोड़ तक का लोन मिल जाएगा.
- क्रेडिट पीरियड 90 दिन का होता है.
- प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंट्शन फीस पर 50 फीसदी तक की छूट
कौनले सकता है फायदा
- स्टॉकिस्ट
- डिस्ट्रीब्यूटर
- मेगा स्टोर
- एक्सक्लूसिव स्टोर PAL
कितनी होगी ब्याज दर
इस स्कीम में लोन लेने पर आपको मिनिमम ब्याज की दर 6.95 फीसदी रहेगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस लोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.
बैंक घर बैठे दे रहा कई सुविधा
आपको बता दें देशभर में तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन वायरस को दखते हुए बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे कई बैंकिग सुविधाएं दे रहा है. बैंक की ओर से पीएनबी डोरस्टप बैंकिग की सुविधा दी जाती है, जिसके तहत आप घर बैठे ही कैश भी मंगवा और जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Bank FD Rates: आपका भी है बैंक एफडी कराने का प्लान तो अब मिलेगा ज्यादा फायदा, HDFC Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें
आपका भी है SBI, ICICI Bank और HDFC Bank में खाता तो जान लें ये बात, RBI ने दी बड़ी जानकारी