(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PNB के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! कल के बाद बैंक करने जा रहा बड़ा चेंज, बदल जाएगा ये जरूरी नियम
PNB Rule Change from 4 April: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी इस बैंक के ग्राहक हैं तो 4 अप्रैल से बैंक बड़ा बदलाव करने दा रहा है.
PNB Rule Change from 4 April: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी इस बैंक के ग्राहक हैं तो 4 अप्रैल से बैंक बड़ा बदलाव करने दा रहा है. पीएनबी ने इस बदलाव के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि 4 अप्रैल 2022 से बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य होगी. अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए PPS कंफर्मेशन जरूरी होगा.
ग्राहकों को देनी होगी ये डिटेल्स
- अकाउंट नंबर
- चेक नंबर
- चेक एल्फा
- चेक डेट
- चेक अमाउंट
- बेनिफिशयरी का नाम
पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है?
बैंक ने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. बैंक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अब 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने चेक पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को जरूरी कर दिया है. इस सिस्टम के जरिए अब 10 लाख का चेक जारी करने पर उसका डिजिटल या ब्रांच में वेरिफेकेशन जरूरी हो गया है.
टोल फ्री नंबर पर करें कॉल
बैंक की इस सुविधा के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-180-2222 या 1800-103-2222 पर भी कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए डाउनलोड करें PNB One ऐप! मिलेंगे कई फायदे
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुई व्यापार समझौता, टैक्सटाइल-परिधान समेत कई सेक्टर्स को मिलेगा बढ़ावा