Property: सस्ते घर, दुकान, जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, PNB मेगा ई-ऑक्शन दिलाएगा किफायती रेट में प्रॉपर्टी
PNB Mega Property E-Auction : घर, मकान या दुकान और सस्ती एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी खरीदनी है तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है. जानें किस मेगा ई-ऑक्शन के जरिए आपका प्रॉपर्टी लेने का सपना पूरा होगा.
Mega E-Auction of Property: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) मेगा ई-ऑक्शन के जरिए आपको कई प्रॉपर्टी सस्ते में खरीदने का मौका दिला रहा है. ये सरकारी बैंक नेशनवाइड ऑनलाइन ई-नीलामी या मेगा ई-ऑक्शन आयोजित कर रहा है जिसके जरिए बैंक मॉर्टगेज प्रॉपर्टी बेचकर अपनी बकाया रकम वसूल कर सकते हैं. इसमें आम लोगों को फायदा होता है क्योंकि नीलामी के जरिए अच्छी प्रॉपर्टीज सस्ते रेट पर खरीदने का सुनहरा मौका मिलता है. अगर आप भी कम दाम में संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को जानें क्योंकि इसी हफ्ते ये अवसर मिलने वाला है.
पंजाब नेशनल बैंक ने किया X पोस्ट
पंजाब नेशनल बैंक ने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. पंजाब बैंक की ओर ये से यह ऑक्शन 28 जून 2024 को किया जाएगा. अपने ऑफिशियल पोस्ट में पीएनबी ने लिखा है कि रेसीडेंशियल से लेकर कमर्शियल तक, एक ही समय में एक ही जगह पर सब कुछ आप मेगा ई-नीलामी में ले सकते हैं. यानी आप अगर घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के खास ई-नीलामी ऑफर के जरिए सस्ता मकान भी खरीद सकते हैं.
IBAPI पोर्टल क्या है-कैसे काम करता है?
- आईबीएपीआई पोर्टल पर बैंकों के जरिए मॉर्टगेज प्रॉपर्टीज को नीलाम किया जाता है.
- ये इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की एक पहल है जिसकी शुरूआत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों या सरकारी बैंकों से की जा रही है.
- इनके डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय की महत्वपूर्ण नीति के तहत ये मेगा ई-ऑक्शन किया जा रहा है.
- जमीन-प्लॉट, मकान-दुकान या प्रॉपर्टीज के डिटेल्स खोजने और देखने के अलावा नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का यूज कर सकते हैं.
Don’t miss the opportunity at Mega e-Auction!
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 24, 2024
For more information please visit: https://t.co/N1l10rKewq to participate.#Auction #Online #Properties #PNB #Banking #Properties pic.twitter.com/dBJrb8A2Nu
SARFAESI एक्ट के तहत होगा ऑक्शन
पीएनबी ने यह भी बताया है कि यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा. यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा और इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है.
किस तरह की कितनी प्रॉपर्टीज हैं ऑक्शन में
- रेसीडेंशियल प्रॉपर्टीज
12695 - कमर्शियल प्रॉपर्टीज
2363 - इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज
1168 - एग्रीकल्चर लैंड
102
ऑफिशियल लिंक चेक करें
इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in/Sale_Info_Landing_hindi.aspx पर क्लिक करें. यहां आपको ऑक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
ई-ऑक्शन प्लेट्फॉर्म की गाइडलाइंस
स्टेज 1
बिडर/परचेजर रजिस्ट्रेशन: बोली लगाने वाले को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी यूज करते हुए ई-नीलामी प्लेट्फॉर्म में रजिस्ट्रेशन कराना होगा
स्टेज 2
केवाईसी वेरिफिकेशन: बिडर्स या बोलीकर्ता को जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. केवाईसी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन ई-ऑक्शन सर्विस प्रोवाइडर करेंगे. (इसमें 2 वर्किंग डेज लग सकते हैं)
स्टेज 3
ईएमडी रकम को अपने ग्लोबल ईएमडी खाते में ट्रांसफर करें. ई-ऑक्शन प्लेट्फॉर्म पर जनरेट हुए चालान का इस्तेमाल करके आप एनईएफटी/आरटीजीएस के जरिए ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड से पैसा ट्रांसफर करें.
स्टेज 4
बिडिंग प्रोसेस और ऑक्शन रिजल्ट: रजिस्टर्ड बिडर्स स्टेज 1, 2 और 3 पूरा करने के बाद ई-ऑक्शन प्लेट्फॉर्म पर ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं.
नोटः इन सब स्टेज के लिए पोर्टल पर सभी स्टेज के ट्यूटोरियल वीडियो भी दिए गए हैं जिनकी मदद ले सकते हैं.
कौन सी प्रॉपर्टी का बैंक करते हैं ऑक्शन?
कई लोग बैंक से प्रॉपर्टी के लिए लोन लेते हैं, अगर किसी वजह से वो लोन नहीं चुका पाते हैं तो उनकी जमीन या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करके अपनी बकाया राशि वसूल कर ली जाती है.
ये भी पढ़ें