(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहको दे रहा यह जबरदस्त लाभ! फ्री में मिलेगी 20 लाख तक का फायदा
आपको बता दें कि बैंक अपने माई सैलरी अकाउंट ग्राहकों को एक स्पेशल फैसिलिटी देता है. वह फैसिलिटी है 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट होल्डर को इंश्योरेंस कवर देता है.
पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. पीएनबी आपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास ऑफर्स लेकर आता ही रहता है. अब पीएनबी आपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी खास स्कीम लेकर आया है जिसके द्वारा आप 20 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर की खास बात यह है कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए किसी तरह की शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.
आप केवल पीएनबी में माई सैलरी अकाउंट खुलवा कर ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पीएनबी में माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर ग्राहकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. तो चलिए हम आपको बैंक में माई सैलरी अकाउंट खुलवाने के फायदों के बारे में बताते हैं. वह फायदे हैं-
Punjab National Bank में माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर मिलते हैं यह लाभ-
देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पीएनबी अपने ग्राहकों को माई सैलरी के अंतर्गत खाता खुलवाने पर की तरह की सुविधा प्रदान करता है. इसमें अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर मिलने वाले बीमा से लेकर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी तक शामिल है. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों को स्वीप सुविधा का भी लाभ देता है.
इस तरह ग्राहकों को मिलता है 20 लाख रुपये का लाभ
आपको बता दें कि बैंक ने अपने माई सैलरी अकाउंट ग्राहकों को एक स्पेशल फैसिलिटी देता है. वह फैसिलिटी है 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट होल्डर को इंश्योरेंस कवर देता है. किसी कारण से अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 20 साल तक का इंश्योरेंस क्लेम मिल सकता है. इसके लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है. माई सैलरी अकाउंट अगर 10 से 25 हजार रुपये की सैलरी के लिए खोला जाता है तो वह सिल्वर कैटगरी का अकाउंट है. 25001 से लेकर 75000 रुपये तक गोल्ड, 75000 से लेकर 150000 तक प्रीमियम और 150001 से अधिक पर आपका अकाउंट प्लैटिनम कैटेगरी का अकाउंट है.
ओवरड्राफ्ट की सुविधा-
आपको बता दें कि सिल्वर कैटगरी के अकाउंट में 50 हजार रुपये, गोल्ड कैटगरी में 1,50,000 रुपये, प्रीमियम कैटेगरी में 2,25,000 रुपये और प्लेटिनम कैटेगरी के अकाउंट होल्डर्स को 3,00,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा बैंक द्वारा दिया जाता है. इसके लिए ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर क्लिक कर और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
LIC की इस पॉलिसी में करें 172 रुपये की छोटी रकम का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 28.5 लाख
बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, टैक्स छूट के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न