Punjab National Bank: अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB One App) में खाता है तो अब आपको बड़ी सुविधा मिलने वाली है. बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए पीएनबी वन ऐप लाया गया है. इस ऐप के जरिए आप कई काम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. PNB ने इस ऐप के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करा के लॉगइन कर सकते हैं. 


STEP - 1



  • आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से PNB One App डाउनलोड करना है.

  • अब आपको न्यू यूजर पर क्लिक करना है.

  • अब आपको अकाउंट नंबर एंटर करना है.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए एक चैनल जैसे - मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग को सलेक्ट करना होगा.

  • अब आपको एक प्रोफाइल - व्यू ओनली या फिर व्यू एंड ट्रांजेक्शन को सलेक्ट करना होगा.


STEP - 2
अब आपको ओटीपी एंटर करना है. यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. अब इसको एंटर करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है.



STEP - 3
ओटीपी एंटर करने के बाद आपको डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करनी होगी.


STEP - 4
सफलतापूर्वक वैलिडेशन के बाद में आपको लॉगइन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करना होगा.


STEP - 5
पासवर्ड की सेटिंग करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा. अब आप साइन इन पर क्लिक करके प्रोसीड कर सकते हैं. 


10 लाख तक का कर सकते हैं फंड ट्रांसफर
पीएनबी वन ऐप के जरिए आप 10 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं, डिफॉल्ट लिमिट 2 लाख रुपये की है और आप इसे 10 लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं. 


फंड ट्रांसफर के लिए किन ऑप्शन का कर सकते हैं इस्तेमाल?
फंड ट्रांसफर करने के लिए पीएनबी वन ऐप पर NEFT, IMPS, RTGS, UPI, Scan & Pay, Within PNB Transfer ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
पीएनबी वन ऐप पर आपको पीपीएफ पेमेंट, डीमैट और सुकन्या समृद्धि खाते को लिंक कराने, टैक्स सेविंग एफडी और फॉर्म 26एएस जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. इसके साथ ही आप फंड भी ट्रांसफर कर सकते हैं. 


ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
पीएनबी वन ऐप के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/y8ygdjw4 पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें:
PPF अकाउंट हो गया है बंद तो जल्दी से करा लें शुरू, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!


IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का मौका, रहने-खाने की मिलेगी सुविधा, चेक करें डिटेल्स