PNB ग्राहकों को दे रहा पूरे 25 लाख रुपये कैश, अगर आपको भी है जरूरत तो फटाफट कर दें अप्लाई, जानें प्रोसेस
PNB Tatkal yojana: पीएनबी (PNB) ग्राहकों को 1 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. आप इसका लाभ पीएनबी तत्काल योजना के तहत ले सकते हैं.
PNB Tatkal Loan Yojana: पंजाब नेशनल (Punjab National Bank) की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आपका भी पीएनबी (PNB) में खाता है तो अब आपको 1 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. तो अगर आप कोई भी अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं या फिर आपको अपने फर्म, कंपनी के लिए फाइनेंशियल हेल्प चाहिए तो वह भी आप आसानी से ले सकते हैं.
पीएनबी तत्काल योजना
पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा का नाम पीएनबी तत्काल योजना है. बैंक ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है और इसका मुख्य उद्देश्य हैशल फ्री क्रेडिट की सुविधा देना है.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि पीएनबी तत्काल योजना के तहत कैश क्रेडिट और टर्म लोन के रूप में पाएं वित्तीय मदद. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/6r92wkcw पर भी विजिट कर सकते हैं.
किन लोगों को मिलेगा फायदा?
इस स्कीम का फायदा बिजनेस, फर्म, कंपनी, लिमिटेड पार्टनरशिप, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, ट्रस्ट को मिलेगा. बता दें इस स्कीम का जो भी फायदा ले रहा है उसके पास जीएसटी नंबर होना जरूरी है. जो भी इस स्कीम का फायदा लेगा उनको जीएसटी रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
मिलेंगे ये फायदे-
- इसमें ग्राहकों कैश क्रेडिट फॉर वर्किंग कैपिटल की सुविधा मिलेगी.
- इसके अलावा फिक्सड एसेट को खरीदने के लिए टर्म लोन की सुविधा मिलेगी.
कितने समय के लिए ले सकते हैं लोन-
पीएनबी की इस स्कीम के तहत आप कैश क्रेडिट एनुअल रिन्युअल के बाद एक साल तक के लिए ले सकते हैं. वहीं, आप टर्म लोन 7 साल (इसमें 6 महीने का मॉरेटोरियम पीरियड जुड़ा रहेगा) तक के लिए ले सकते हैं.
ब्याज की दर
इसमें ब्याज की दर बैंक पॉलिसी गाइडलाइन के मुताबिक होगी.
यह भी पढ़ें:
Policybazar IPO Listing: पॉलिसीबाजार ने निवेशकों को कराया अच्छा फायदा, 1150 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर्स
IPO: बंपर कमाई का मौका! आज से 17 नवंबर तक इस आईपीओ में लगाएं 13970 रुपये, हो सकता है बड़ा फायदा