PNB Loan: इस त्योहारी सीजन (Festive season) में अगर आप भी नौकरी छोड़कर कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के लोन ऑफर्स (Bank loan) करता है, जिसके जरिए आप अपनी जरूरतों को तो पूरा कर ही सकते हैं. इसके साथ ही कोई नया स्टार्टअप या फिर बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस लोन के बारे में जानकारी दी है. 


PNB ने किया ट्वीट
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट किया है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो अब आप सिर्फ मिस्ड कॉल और एक एसएमएस के जरिए भी लोन पा सकते हैं. बैंक ने इस दिवाली लोगों की खुशियों को दोगुना करने के लिए यह सुविधा शुरू की है. 



ऑफिशियल लिंक पर कर सकते हैं विजिट
पंजाब नेशनल बैंक के लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://tinyurl.com/3det5edt पर विजिट कर सकते हैं. 


कितने तरह के मिलते हैं लोन
बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कई तरह के लोन ऑफर किए जाते हैं. इसमें होम लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, MSME लोन और एग्रीकल्चर लोन शामिल हैं. 


कस्टमर केयर नंबर पर करें कॉल
लोन लेने के लिए आप कॉल बैंक के कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1800-180-2222 या फिर 1800-103-2222 पर कॉल करना है. यहां पर ग्राहकों को लोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 


इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल
इन सबसे के अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी लोन ले सकते हैं. आपको बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-180-5555 पर मिस्ड कॉल देना है और यहां आपको लोन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways: खुशखबरी! इस बार दिवाली और छठ पर इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, फटाफट चेक करें लिस्ट!


Dhanteras 2021: खुशखबरी! धनतेरस से पहले सस्ता हो गया सोना-चांदी, फटाफट चेक करें 10 ग्राम का भाव, कितना हुआ सस्ता?