Punjab National Bank: PNB में खाता रखने वाले ग्राहकों को बैंक की तरफ से खास सुविधा दी जा रही है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है तो अब आपको मिनटों में लोन की सुविधा मिल सकती है. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि अब आपको सिर्फ 4 क्लिक में लोन मिल जाएगा यानी आपको लंबे-लंबे पेपर फिल करने की जरूरत नहीं है. यह लोन पेपरलेस होगा. 


एंटर करना होगा ओटीपी
आपको बता दें प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए आपको सिर्फ एक ओटीपी एंटर करना है और इसके साथ ही अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स देनी है, जिसके बाद में लोन के लिए आपका एप्लीकेशन फिल हो जाएगा. 


PNB ने किया ट्वीट
PNB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर लिखा है कि पेपरलेस-प्री अप्रूव्ड लोन के लिए अब आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. आपको सिर्फ एक ओटीपी एंटर करना है और अपको मिनटों में लोन मिल जाएगा. जानिए क्या है बैंक की यह खास सुविधा-



आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं-



  • आपको सबसे पहले पीएनबी वन ऐप के होम पेज पर जाना है. 

  • यहां पर आपको ऑफर्स के ऑप्शन को सलेक्ट करना है.

  • इसके बाद में आपको अपनी सभी डिटेल्स कंफर्म करानी हैं.

  • अब आपको Next पर क्लिक करना है. 

  • इसके बाद में आपको स्क्रीन पर अमाउंट एंटर करनी है.

  • आपको जितने भी रुपये का लोन चाहिए आपको उस अमाउंट को एंटर करना होगा. 

  • अब आपको सभी टर्म और कंडीशन को पढ़ना है इसके बाद में Accept and Procced पर क्लिक करना है.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी को एंटर करें और सब्मिट ओटीपी पर क्लिक करें. 

  • अब आपका लोन के लिए एप्लीकेशन पूरा हो गया है. 


यह भी पढ़ें:
GST को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चेक करें खाने के सामान पर अब कितना लगेगा टैक्स?


Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी