PNB में है अकाउंट ते फोन में अभी सेव कर लें ये नंबर, सिर्फ एक कॉल में दूर हो जाएंगी सभी दिक्कतें
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. आपका इस सरकारी बैंक में अकाउंट है तो अब आपकों बैंकिंग से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक (Government Bank) में अकाउंट है तो अब आपकों बैंकिंग से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बैंक की ओर से कुछ खास नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके आप अपनी सभी परेशानियां दूर कर सकते हैं. PNB ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
दूर होंगी सभी परेशानियां
बैंक के ग्राहक टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. ग्रीन पिन क्या होता है? NRI Account कैसे ओपन करा सकते हैं? मेरे खाते का बैलेंस क्या है? इसके अलावा अकाउंट को कैसे फ्रीज कर सकते हैं? जैसे सभी सवालों के उत्तर आपको मिल जाएंगे.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि... क्या, कब और कैसे? बैंक से जुड़ी आपकी सभी परेशानियों का समाधान मिनटों में हो जाएगा. आपको सिर्फ हमें कॉल करना है.
किन परेशानियों का मिलेगा समाधान
- बैलेंस की जानकारी
- आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन
- इश्यू/ब्लॉक करें डेबिट कार्ड
- पिन जेनरेट करें
- ग्रीन पिन बदलें
- कार्ड को इनेबिल और डिसेबिल करें
- चेक बुक का स्टेटस चेक करें
- डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
- ई-स्टेटमेंट को रजिस्टर करें
- ब्लॉक करें यूपीआई
- चेक से पेमेंट को रद्द करें
- फ्रीज अकाउंट
सेव करें टोल फ्री नंबर
आपको बता दें इन सभी परेशानियों के लिए आपको टोल फ्री नंबर 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इन सभी नंबरों पर आप अपनी बैंकिंग से जुड़ी सभी परेशानियां दूर सकते हैं. आप इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर लें.
चेक कर सकते हैं ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://tinyurl.com/54dyhmaf पर विजिट कर सकते हैं.