Special Fixed Deposit Scheme: देश में पिछले कुछ वक्त में बहुत से बैंकों ने अपने डिपॉजिट स्कीम्स (Deposit Schemes) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रिजर्व बैंक ने पिछले चार महीने में कुल तीन बार अपने रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंक की एफडी रेट्स (FD Rates) पर पड़ रहा है. ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई बैंकों ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च (FD Scheme) की हैं. अब इस लिस्ट में देश के पुराने और बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने एक सीमित अवधि की एफडी के एक शानदार स्कीम लॉन्च (Punjab & Sind Bank Fixed Deposit Scheme) की हैं.
कस्टमर्स को मिल रहा 6.60% का रिटर्न-
ग्राहकों को 501 दिन की एफडी पर 6.10% का ब्याज दर मिल रहा हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इस अवधि की एफडी पर 6.60% का रिटर्न मिल रहा है. बैंक ने इस खास एफडी के बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में बैंक ने बताया है कि इस खास एफडी स्कीम का नाम है PSB Investment Plus-501 Days स्कीम. इस स्कीम के जरिए सामान्य नागरिकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज दर मिलता है.
इस स्कीम में कौन कर सकता है निवेश
पंजाब एंड सिंध बैंक की पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस-501 डेज एफडी स्कीम (PSB Investment Plus-501 Days) स्कीम में देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता हैं. इसमें नाबालिग बच्चे, सिंगल, ज्वाइंट एफडी के रूप में कोई भी खाता खुलवा सकता है.
इसके अलावा पार्टनरशिप फर्म, कंपनी और कई व्यक्ति भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी भी पंजाब और सिंध बैंक की शाखा में जाकर अपना खाता खोल सकते हैं. आपको केवल एक एफडी फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करना होगा. इसके साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
ये भी पढ़ें-