MCLR Reduced by & Sind Bank: निजी क्षेत्र के बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने अपने एमसीएलआर (MCLR) में कटौती कर दी हैं. बैंक ने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी तक की कटौती की है. एमसीएलआर घटाने से बैंक के कर्ज सस्ते होंगे और इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा. 


कब से लागू होंगी नई दरें
पंजाब एंड सिंध बैंक की नई दरें कल 16 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं और बैंक के नए ग्राहकों पर भी इसका असर पड़ेगा. हालांकि बैंक ने साफ कहा है कि मौजूदा बेस रेट और बीपीएलआर में कोई कटौती नहीं की गई है.


क्या हैं नई दरें
पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा है कि 16 जनवरी, 2022 से एक साल का एमसीएलआर 7.45 फीसदी पर रखा गया है. इसके अलावा एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर दरों में भी बैंक की ओर से कटौती की गई है. 


क्या होगा असर
देखा जाता है कि कंज्यूमर लोन जैसे पसर्नल लोन, ऑटो लोन और होम लोन के ब्याज की दरें एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर निर्धारित होती हैं. इस तरह पंजाब एंड सिंध बैंक के एमसीएलआर की कटौती की वजह से बैंक के इस तरह के लोन की दरों पर आंशिक असर पड़ेगा और इस बैंक के कस्टमर्स के लिए ये अच्छी खबर है.


एफडी पर बढ़ रही हैं ब्याज दरें
हाल ही में कई बैंकों ने अपने एफडी की दरों में इजाफा कर दिया है और इनमें मुख्य रूप से एसबीआई, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं. एसबीआई ने बीते हफ्ते इन्हें घटाया है और बीते हफ्ते ही एचडीएफसी बैंक ने भी दरों में कटौती कर दी है.


ये भी पढ़ें


Budget 2022: टू-व्हीलर्स पर जीएसटी घटाकर 18 फीसदी किया जाए, FADA ने की मांग