Jagannath Puri Temple Donation: पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के साथ-साथ दुनियाभर में विख्यात है और इसमें मिलने वाले दान को लेकर आने वाली खबरें हैरान करती हैं. ये मंदिर देश के सबसे ज्यादा चढ़ावे वाले मंदिरों में से एक है और पिछले 3 सालों में इस मंदिर को मिले दान की खबर इसे फिर साबित करती है. पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 113.02 करोड़ रुपये का दान हासिल हुआ है. शनिवार को विधानसभा में ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह बताते हुए स्पष्ट किया कि दान पेटियों, बैंक अकाउंट और अन्य सोर्स से मंदिर को धार्मिक दान हासिल हुआ है.
इसको लेकर हाल ही में ओडिशा विधानसभा में जगन्नाथ पुरी के दान पर सवाल हुए और राज्य सरकार की ओर से इसका जवाब सदन में दिया गया. पुरी का जगन्नाथ मंदिर चारों धाम में एक है. यहां भगवान श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं.
जगन्नाथ पुरी मंदिर के दान के बारे में जानिए
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मंदिर को 2021-22 से 2023-24 तक दान पेटियों के जरिए से 40.61 करोड़ रुपये, बैंक खातों के माध्यम से 59.79 करोड़ रुपये और अन्य स्रोतों से 12.60 करोड़ रुपये हासिल हुए.
साल 2022-23 में जगन्नाथ मंदिर को मिला सबसे ज्यादा दान
जगन्नाथ मंदिर को सबसे ज्यादा दान 2022-23 में 50.80 करोड़ रुपये हासिल हुआ जबकि 2023-24 में 44.90 करोड़ रुपये और 2021-22 में 17.31 करोड़ रुपये का दान मिला.
इस साल चर्चा में था मंदिर का रत्न भंडार-मूल्य आकलन के लिए खोला गया
इस साल पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार चर्चा में रहा जिसे 46 साल बाद खोला गय था. इससे पहले मंदिर के चारों द्वार खोले गए थे और धार्मिक अनुष्ठान के बाद शुभ मुहूर्त में 46 साल बाद मंदिर का रत्न भंडार खोला गया जिसके बाद इसमें मौजूद सोने-चांदी, जवाहरात और अन्य कीमती सामान की कुल वैल्यू का आकलन किया गया.
ये भी पढ़ें