Pure Gold Check: फिजिकल सोना खरीदते समय अक्सर लोग सोने की शुद्धता पहचानने में गलती कर देते हैं. या तो वे शुद्ध सोना पहचानने के ​तरीके को नहीं जानते या फिर वह सिर्फ कीमत देखकर ही सोना खरीद लेते हैं. ऐसे में दुकानदार आपको खराब क्वालिटी का सोना बेच सकता है. इससे बचने के लिए आपको सतर्क रहना जरूरी है. 


अगर आप भी शुद्ध सोना खरीदना चाहते हैं और उसकी पहचान करना चाहते हैं तो यहां इसके बारे में जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता की पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं सोना खरीदते समय आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. 


24 कैरेट सोना होता है सबसे शुद्ध 


सोना खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर धातु की शुद्धता की जांच करना होता है. सोने की शुद्धता कैरेट (K) में मापी जाती है. 24 कैरेट यानी 24K को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है. हालांकि जब आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं तो उसमें 18-22K का सोना यूज किया जाता है. इसके साथ इसमें दूसरी धातु भी शामिल की जाती है. 


कैसे जाने खरीदा हुआ सोना शुद्ध है या नहीं?


शुद्ध सोना खरीदने के लिए आपको हॉलमार्क ज्वैलरी की खरीदारी करनी चाहिए. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) भारत में हॉलमार्क सोने के ज्वैलरी और अन्य कीमती धातुओं को प्रमाणित करता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि शुद्ध सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते हैं. सोने के आभूषण में 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का यूज किया जाता है.


24 कैरेट सोने का कहां होता है इस्तेमाल 


24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सिक्के, बार बनाने के लिए किया जाता है और इसमें सबसे अधिक शुद्धता वाला सोना होता है. 999 शुद्ध सोने का मतलब है कि 24 कैरेट सोना 99.90 फीसदी शुद्ध है और अन्य धातुएं 0.1 प्रतिशत हैं. 


हॉलमार्किंग की कैसे करें पहचान 


सबसे पहले बीएसआई लोगो देखना चाहिए. इसके बाद आप प्योरिटी और फाइननेस ग्रेड देख सकते हैं. फिर छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड या HUID को देखकर आप शुद्ध सोने की पहचान कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Luxury Penthouse Deal: भारत के सबसे महंगे अपार्टमेंट में बिका लग्जरी पेंटहाउस! 240 करोड़ रुपये में हुई डील, जानें किसने खरीदा