PVR: पीवीआर-आइनॉक्स 50 सिनेमा स्क्रीन बंद करेगी, जानें क्या है बड़ी वजह
PVR-Inox: पीवीआर आइनॉक्स ने यह भी कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना है और इसके अलावा वो कुछ स्क्रीन्स भी बंद करने जा रही है.
PVR-Inox: सिनेमा हॉल चलाने वाली प्रमुख कंपनी पीवीआर-आइनॉक्स घाटे में चल रहे करीब 50 स्क्रीन बंद करने की योजना बना रही है. पीवीआर-आइनॉक्स ने यह भी कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना है. पीवीआर-आइनॉक्स ने 31 मार्च, 2023 को खत्म वित्त वर्ष के बारे में निवेशकों को दी जानकारी में कहा, "कंपनी की अगले छह महीनों में 50 सिनेमा स्क्रीन बंद करने की योजना है."
कंपनी क्यों बंद कर रही है ये सिनेमा स्क्रीन
ये सिनेमा हॉल या तो घाटे में हैं या फिर शॉपिंग मॉल में हैं, जहां इनकी जीवन अवधि समाप्त होने के करीब पहुंच गयी हैं. इनको पटरी पर लाने की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है. पीवीआर-आइनॉक्स लिमिटेड दो प्रमुख सिनेमा ब्रॉन्ड पीवीआर लिमिटेड और आइनॉक्स लेजर के विलय के बाद अस्तित्व में आया. विलय छह फरवरी, 2023 को प्रभाव में आया.
विलय के बाद अस्तित्व में आई यूनिट भारत और श्रीलंका में 115 शहरों में 361 सिनेमा हॉल का संचालन कर रही है, जिसमें 1,698 स्क्रीन हैं. एलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण तुरानी ने कहा, "50 स्क्रीन बंद होने से 10 करोड़ रुपये कर पूर्व आय (एबिटा) पर असर पड़ेगा."
कंपनी की 150 से 175 स्क्रीन खोलने की भी है योजना
ये स्क्रीन बड़े और मझोले शहरों में हैं. पीवीआर आइनॉक्स ने यह भी कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना है. कंपनी के मुताबिक, "इसमें से नौ स्क्रीन अबतक खुल चुके हैं. 15 स्क्रीन के मामले में कमर्शियल ऑपरेशन्स को लेकर लाइसेंस का इंतजार है. 152 स्क्रीन पर काम विभिन्न चरणों में हैं."
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के तिमाही नतीजे कैसे रहे
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड (जिसे पहले पीवीआर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने बताया कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में उसे 333.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. पीवीआर आईनॉक्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी. कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की अवधि में 105.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.
कंपनी के तिमाही नतीजों के आंकड़े जानें
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन आय 1,143.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 536.17 करोड़ रुपये थी. मार्च, 2023 को खत्म तिमाही के दौरान, दो प्रमुख सिनेमा प्रदर्शकों पीवीआर लिमिटेड और आईनॉक्स लेजर का विलय हुआ और एक नई पहचान पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड बनाई गई. सूचना में कहा गया है कि विलय छह फरवरी, 2023 से प्रभावी था, इसलिए परिणाम तुलनीय नहीं हैं. पीवीआर आईनॉक्स का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,364.11 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में इसकी कुल आय 1,164.92 करोड़ रुपये रही.