PVR Share Price: बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra) को शानदार ओपनिंग मिली है तो इसकी धमक शेयर बाजार ( Share Market) में भी सुनाई दे रही है. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. मल्टीप्लेक्स कंपनियां पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स  लेजर (Inoc Leisure) के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल देखा गया. 


PVR और Inox के शेयर चमके 
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 211 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. ऐसे में सुबह जब बाजार खुला तो पीवीआर के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. पीवीआर का शेयर 5.10 फीसदी चढ़कर 1928 रुपये तक जा पहुंचा. वहीं Inox के शेयर में भी 5.40 फीसदी की तेजी रही. फिलहाल शेयर 4.30 फीसदी की तेजी के साथछ 515 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं पीवीआर का शेयर 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 1900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


PVR और Inox का हो रहा विलय
पीवीआर और आईनॉक्स का आपस में विलय होने जा रहा है. पीवीआर में इस विलय के लिए मंजूरी लेने के लिए शेयरधारकों के साथ साथ कर्जदाताओं की बैठक 11 अक्टूबर, 2022 को बुलाई है.  इस वर्ष मार्च महीने में दोनों कंपनियों ने आपस में विलय का फैसला किया था. जिसके बाद ये देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी बन जाएगी.  


इतना है फिल्म का बजट 
ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रुपये के बजट में ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म है. 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन से बालीवुड ने राहत की सांस ली है. क्योंकि हाल के दिनों में ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं. 


ये भी पढ़ें


Jobs In Retail Sector: फेस्टिव सीजन आते ही रिटेल स्टोर्स एक दूसरे के कर्मचारियों पर डाल रही डोरे, 70% वेतन बढ़ोतरी का दे रही ऑफर!


Mutual Fund Calculator: जानिए कैसे म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक निवेश नहीं करने से निवेशकों को हुआ नुकसान!