Layoffs: PwC ने किया छंटनी का फैसला, 1800 लोगों की जाएगी नौकरी, जानें किन पर पड़ेगा असर
Pwc Layoffs 2024: दिग्गज कंपनी पीडब्ल्यूसी ने बड़ा फैसला करते हुए अपने 1,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. जानते हैं इसके पीछे मुख्य कारण क्या है.
Pwc Layoffs 2024: पीडब्ल्यूसी ने अपने वर्कफोर्स को कम करने का फैसला किया है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 1,800 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. यह सभी छंटनी अमेरिका में की जाएगी. खास बात ये है कि पिछले 15 सालों में यह पहली बार है जब कंपनी ने एंप्लाइज की छंटनी का फैसला किया है.
इन विभागों पर पड़ेगा असर
पीडब्ल्यूसी के इस ऐलान का असर कई अलग-अलग डिपार्टमेंट पर पड़ेगा. मैनेजिंग डायरेक्टर, बिजनेस सर्विस ऑडिट, असोसिएट्स और टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर इस छंटनी का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. इस छंटनी के जरिए कंपनी अमेरिका में काम करने वाले 2.5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. कंपनी वर्कफोर्स को कम करने का काम अक्टूबर 2024 तक पूरा कर सकती है.
PwC अमेरिका के अध्यक्ष पॉल ग्रिग्स ने मामले पर एक मेमो जारी करते हुए कहा है कि इस फैसले का असर कंपनी के बहुत छोटे वर्ग के कर्मचारियों पर पड़ेगा. यह फैसला हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन कंपनी के हित में जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2009 के बाद से ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने छंटनी का फैसला किया है.
क्यों लिया छंटनी का फैसला?
गौरतलब है कि PwC ने 15 साल में छंटनी का फैसला उसकी सर्विसेज में कम डिमांड होने के बाद लिया है. पॉल ग्रिग्स ने अपने मेमो में कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हम अपने भविष्य के प्लान पर काम करते हुए कंपनी की टीमों में पुनर्गठन का काम कर रहे हैं. इस कारण हमने कई टीमों में छंटनी का फैसला किया है. गौरतलब है कि कंपनी का यह फैसला कई मायनों में चौकाने वाला है क्योंकि उसने अपनी बाकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों Ernst & Young (EY), Klynveld Peat Marwick Goerdeler (KPMG और Deloitte) की तरह पिछले 15 सालों में एक भी छंटनी नहीं की है. मगर अब कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-