पिछले कुछ दिनों से आईपीओ बाजार में रौनक लौटने लगी है. हाल ही में बाजार में आए कई आईपीओ को इन्वेस्टर्स का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. आने वाले दिनों में भी बाजार में एक के बाद एक कई आईपीओ आने वाले हैं. अभी सबसे ताजे पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ को देखें तो इसे निवेशकों से गजब की प्रतिक्रिया मिल रही है.
22 अगस्त तक रहेगा ओपन
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त शुक्रवार को ओपन हुआ. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त मंगलवार तक ओपन रहने वाला है. हालांकि इसे अभी से निवेशकों की खूब अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इश्यू को पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया.
1.61 गुना हो गया सब्सक्राइब
बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के आईपीओ को पहले दिन 1.61 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसका मतलब हुआ कि पहले ही दिन न सिर्फ पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ पूरी तरह से भर गया, बल्कि उसे 161 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया.
इतना बड़ा है ये आईपीओ
यह आईपीओ एंकर इन्वेस्टर्स से 27.55 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुका है. कंपनी के इस इश्यू में 91.30 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 61.75 करोड़ रुपये के ऑफर फोर सेल शामिल हैं. इसमें 50 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए है, जबकि 30 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 20 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए है.
ग्रे मार्केट में चढ़ रहा प्रीमियम
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 151 से 166 रुपये तय किया गया है. पहले ही दिन पूरी तरह से भर जाने के बाद ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम भी चढ़ गया. अभी से पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का जीएमपी 28 रुपये हो चुका है, जो अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 17 फीसदी का प्रीमियम बैठता है. ओपन होने से पहले जीएमपी 24 रुपये था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पूरी तरह से टाटा की हुई कैरटलेन, टाइटन ने खरीद ली बाकी बची हिस्सेदारी, इतने में बनी डील