Quadrant Future Tek IPO की स्टॉक एक्सचेंज पर दमदार शुरुआत, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ 55 फीसदी का मुनाफा
Quadrant Future Tek IPO Listing Today: 290 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले Quadrant Future Tek का शेयर 30.71 फीसदी के उछाल के साथ 374 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Quadrant Future Tek IPO: भारतीय रेल की सुरक्षा कवच को मजबूती देने की दिशा में काम कर रही Quadrant Future Tek के IPO की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई है. 290 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले Quadrant Future Tek का शेयर 30.71 फीसदी के उछाल के साथ 374 रुपये पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ में अलॉटमेंट पाने वाले निवेशकों को 84 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है.
Quadrant Future Tek का आईपीओ बीएसई पर 374 रुपये पर खुला. इसके बाद स्टॉक 390 रुपये पर जा पहुंचा. लेकिन फिलहाल शेयर 2.11 फीसदी के उछाल के साथ 381.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ 370 रुपये पर खुला और 389.90 रुपये के हाई बनाने के बाद स्टॉक 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 382.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कंपनी ने जुटाये 290 करोड़
Quadrant Future Tek का आईपीओ 7 से 9 जनवरी तक निवेश के लिए खुला था. आईपीओ के जरिए कंपनी ने 290 करोड़ रुपये जुटाये हैं . आईपीओ में पूरा पैसा पूरी तरह नए शेयर्स जारी कर जुटाये गए और 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 275 - 290 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था.
आईपीओ कुल 196 गुना हुआ सब्सक्राइब
Quadrant Future Tek के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रेस्पॉंस मिला था. ये आईपीओ कुल 196 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ. रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 256 गुना, संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 139.77 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा कुल 268 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 290 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए कुल 31,256 करोड़ रुपये के आवेदन मिले.
क्या करती है कंपनी
सितंबर 2015 में बनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के तहत नए जेनरेशन के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डेवलप कर रही है जिससे रेल यात्रा को सुरक्षित किया जा सके. कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र ( Electron Beam Irradiation Centre) के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है.
ये भी पढ़ें