World's Most Expensive House: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का कल निधन हो गया और दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन पर करीब 7 दशक तक राज किया, उनकी राजशाही हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रही और उनके जाने के बाद अब एक बार फिर उनके परिवार से लेकर उनके शाही महल और कई बातों के बारे में लोग जानना चाहते हैं.
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शाही आवास बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) दुनिया का सबसे महंगा घर है. इसकी कीमत करीब 6.7 अरब डॉलर है और ये 775 कमरों वाला महल 52 शाही कमरों के साथ एक शाही आवास है जिसके चलते इसे दुनिया का सबसे महंगा घर कहा जाता है. इस महल में सिर्फ राजघराने के लोग ही रह सकते हैं.
1. दुनिया के सबसे महंगे घरों में पहले स्थान पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शाही आवास बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) आता है.
2. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है भारत के मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) का जिसकी कीमत 2 अरब डॉलर है.
3. फ्रांस का विला लिओपोल्डा (Villa Leopolda) दुनिया का तीसरा सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 750 मिलियन डॉलर है.
4. अमेरिका का द वन हाउस (The One) दुनिया का चौथा सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 500 मिलियन डॉलर है. इसे US का सबसे बड़ा मॉर्डन होम भी माना जाता है.
5. फ्रांस का Villa Les Cèdres दुनिया का पांचवा सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 430 मिलियन डॉलर है.
6. फ्रांस के कान्स में स्थित Palais Bulles या Les Palais Bulles दुनिया का छठा सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 385 मिलियन डॉलर है.
7. मोनाको के डबल स्क्राईस्क्रैपर Odeon Tower Sky Penthouse का नाम दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में सातवें स्थान पर आता है और इसकी कीमत 330 मिलियन डॉलर है.
8. अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित Four Fairfield Pond दुनिया का आठवां सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 248 मिलियन डॉलर है.
9. अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित Ellison Estate दुनिया का नौवां सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 200 मिलियन डॉलर है.
10. कैलिफोर्निया के बेवरली हिल्स में बना Palazzo di Amore दुनिया का 10वां सबसे महंगा घर है और इसकी कीमत 195 मिलियन डॉलर है.
नोटः यहां बताई गई लिस्ट में दिए गए नाम लग्जरी लाइफस्टाइल मैगजीन Luxe Digital के मुताबिक दिए गए हैं जो समय समय पर दुनिया की सबसे महंगी प्रॉपर्टी की लिस्ट जारी करती रहती है.
Cryptocurrency Rate Today: बिटकॉइन 20 हजार डॉलर से ऊपर, जानें और क्रिप्टोकरेंसी का कैसा है हाल