Quess Corp Share Price: नया साल 2025 दस्तक देने जा रहा है. अलग अलग सेगमेंट की कंपनियों ने नए वर्ष में जोरदार हायरिंग की योजना बना रखी है. और इस हायरिंग का सबसे बड़ा लाभ होने वाला है Quess Corp को. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (Antique Stock Broking Limited) ने निवेशकों को बाजार से शानदार रिटर्न पाने के लिए Quess Corp के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक Quess Corp का शेयर जल्द ही 1000 रुपये के लेवल को छू सकता है.
Quess Corp के शेयर में 50 फीसदी उछाल संभव
साल 2025 के लिए ब्रोकरेज हाउसेज निवेशकों के लिए निवेश करने के लिए शानदार आईडिया लेकर आ रहे हैं. एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ऐसे में निवेश के लिए Quess Corp के स्टॉक को ढूंढ निकाला है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक Quess Corp का स्टॉक 1000 रुपये के लेवल तक जा सकता है जो कि 16 दिसंबर 2024 को 670 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. यानी मौजूदा लेवल से शेयर में 50 फीसदी की तेजी आ सकती है. Quess Corp भारत की सबसे बड़ी और रेवेन्यू के लिहाज से दुनिया की 46वीं बड़ी स्टाफिंग कंपनी है. कंपनी स्टॉफिंग सॉल्युशंस से लेकर फैसिलिटी मैनेजमेंट और आईटी सर्विसेज प्रदान करती है.
मजबूत हायरिंग का मिलेगा फायदा
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा, Quess Corp को अलग-अलग सेगमेंट में मजबूत हायरिंग का बड़ा फायदा होने वाला है. श्रम सुधार के चलते अर्थव्यवस्था के फॉर्मलाइजेशन, गिग इकोनॉमी में तेजी, पीएलआई स्कीम्स के जरिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर जोर, China + 1 के चलते मैन्युफैक्चरिंग पर जोर और टीयर -2 शहरों में बढ़ते अवसर का कंपनी को फायदा होने वाला है. भारत में बढ़ते शहरीकरण और जीसीसी के तेज ग्रोथ, बीएफएसआई (BFSI), मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम सेक्टर्स में जारी मजबूती के चलते Quess Corp के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2024-27 की अवधि में 12 से 14 फीसदी सालाना ग्रोथ रेट के साथ बढ़ने वाला है.
करीब 10000 करोड़ है मार्केट कैप
ब्रोकरेज हाउस ने इन बातों के मद्देनजर निवेशकों को Quess Corp के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो कि स्टॉक के मौजूदा प्राइस से 50 फीसदी ऊपर है. Quess Corp का मार्केट कैप फिलहाल 9962 करोड़ रुपये हा और 173.48 रुपये स्टॉक का बुक वैल्यू है. 10 रुपये शेयर का फेस वैल्यू है जो 670 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Quess Corp के स्टॉक ने 2024 में निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें