Quick Commerce: रक्षा बंधन पर क्विक कॉमर्स कंपनियों ने कस ली कमर, अनूठे ऑफर्स भी निकाले
Raksha Bandhan 2024: ब्लिंकिट ने इस अवसर पर इंटरनेशनल डिलीवरी शुरू की है. उधर, जेप्टो शगुन का लिफाफा मुफ्त दे रही है. इसमें लोगों को करोड़ों रुपये के इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
![Quick Commerce: रक्षा बंधन पर क्विक कॉमर्स कंपनियों ने कस ली कमर, अनूठे ऑफर्स भी निकाले Quick commerce firms Blinkit and Zepto are giving many offers on Raksha Bandhan check details Quick Commerce: रक्षा बंधन पर क्विक कॉमर्स कंपनियों ने कस ली कमर, अनूठे ऑफर्स भी निकाले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/b2592009c611c7c924b10bc929b8d9e31723990626261885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा. इस मौके को बड़े बिजनेस अवसर में तब्दील करने के लिए ब्लिंकिट (Blinkit) और जेप्टो (Zepto) जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने भी कमर कस ली है. क्विक कॉमर्स कंपनियां राखी की होम डिलीवरी फ्री करेंगी. इसके अलावा कंपनियों ने कार, आईफोन, टीवी और विदेश यात्रा जैसे ऑफर जीतने का मौका भी कस्टमर्स को दिया है. इसके अलावा अगर आप विदेश में हैं तो अपने परिजनों को राखी और गिफ्ट भी भिजवा सकते हैं.
पिछले साल हुई बिक्री से आगे निकल गई ब्लिंकिट
ब्लिंकिट ने हाल ही में कहा था कि वो अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, जर्मनी, फ्रांस और जापान में रह रहे भारतीयों के घर पर राखी और गिफ्ट डिलीवर करेंगे. कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा (Albinder Dhindsa) ने कहा था कि इंटरनेशनल ऑर्डर 19 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे. हम मात्र 10 मिनट में डिलीवरी का वादा पूरा करेंगे. शनिवार दोपहर तक कंपनी ने पिछले साल हुई बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. उन्होंने बताया कि 90 फीसदी इंटरनेशनल ऑर्डर अमेरिका से आए हैं. इसके अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया से भी हमें ऑर्डर मिले हैं.
जेप्टो मुफ्त दे रही शगुन का लिफाफा, मिलेंगे कई ऑफर
उधर, जेप्टो ने ‘राखी आपकी, लिफाफा हमारा’ कैंपेन शुरू किया है. कंपनी का लक्ष्य 3 दिन में 35 लाख डिलीवरी देने का है. कंपनी ने कहा है कि 17 से 19 अगस्त तक वह शगुन का लिफाफा मुफ्त देंगे. इसमें एक स्क्रैच कार्ड होगा. इसकी मदद से आप 5 करोड़ रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. जेप्टो के चीफ ब्रांड ऑफिसर चंदन मेंदीरत्ता (Chandan Mendiratta) ने कहा कि शगुन का लिफाफा कैंपेन के लिए हमने डाबर, ईजमायट्रिप, एरियल और टाइड से टाई अप किया है.
डार्क स्टोर खोल रहीं कंपनियां, फ्लिपकार्ट मिनट्स ने बढ़ाई प्रतिस्पर्धा
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, क्विक कॉमर्स कंपनियां तेजी से अपने डार्क स्टोर बढ़ाती जा रही हैं. आने वाले फेस्टिवल सीजन में ऐसे और ऑफर्स भी हमें देखने को मिलेंगे. हाल ही में फ्लिपकार्ट ने मिनट्स (Flipkart Minutes) को लॉन्च करके इस सेगमेंट के प्रतिस्पर्धा और तेज कर दी है. अक्टूबर में अपने बिग बिलियन डेज इवेंट से पहले कंपनी लगभग 100 डार्क स्टोर खोलेगी. ब्लिंकिट 2026 तक 2000 डार्क स्टोर और जेप्टो मार्च, 2025 तक 700 डार्क स्टोर खोलने जा रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)