Multibagger Stocks: 2021 में कई क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई हैं जिन्होंने लिस्टिंग के समय और बाद में भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. निवेशकों से लेकर ब्रोकरेज हाउसेज की भी QSR सेग्मेंट से जुड़ी कुछ कंपनियों में दिलचस्पी है. कोविड 19 महामारी के चलते लगाये गए लॉकडाउन का असर इनके कारोबार पर पड़ा. लेकिन कोविड 19 की बंदिशें हटने के बाद से इन कंपनियों का कारोबार तेजी से बढ़ा है. डिमांड बढ़ी है जिसका फायदा इन कंपनियों के नतीजों पर दिखने वाला है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) कंपनियों के शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं. 


ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) पर बहुत पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कोविड 19 के बाद से सेल्स रिकवरी बेहद मजबूत दिख रही है. अनलॉक थीम का सबसे ज्यादा फायदा जिन सेक्टर को मिल रहा है, उसमें क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) भी है. जबकि कंज्यूमर सेक्टर में अभी ऐसी रिकवरी नहीं आई है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाई है लेकिन डिमांड पर असर नहीं है. स्टोर्स में कैपेसिटी तकरीबन फुल दिख रही है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डाइन-इन प्लेयर्स बेहतर कर रहे हैं. जबकि डिलिवरी भी मजबूत है. गर्मी की छुट्टियों को सीजन आ रहा. तो आईपीएल सीजन के चलते डिमांड में मजबूती है. 


ब्रोकरेज हाउस ने Jubilant Food पर सबसे ज्यादा बुलिश है. तो  DEVYANI International और Resturant Brands Asia (पहले बर्गर किंग) में भी निवेश की सलाह दी गई है. 


Jubilant FoodWorks - मोतीलाल ओसवाल ने Jubilant FoodWorks को खरीदने की सलाद दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर 34 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. Jubilant FoodWorks फिलहाल 545 रुपये पर ट्रेड कर रहा है लेकिन आने वाले दिनों ये शेयर 34 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. मोतिलाल ओसवाल ने 730 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है. 


Devyani International - ब्रोकरेज हाउस ने Devyani International के शेयर खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल से शेयर 166 रुपये पर है लेकिन 25 फीसदी के रिटर्न के साथ 210 रुपये के लक्ष्य के लिए मोतिलाल ओसवाल ने Devyani International के शेयर खरीदने की सलाह दी है. 


Resturant Brands Asia - मोतिलाल ओसवाल Resturant Brands Asia (पहले बर्गर किंग) के शेयर पर भी बुलिश है. फिलहाल ये 106 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन 43 फीसदी के रिटर्न के साथ 150 रुपये के टारगेट के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है. 



Barbeque-Nation - मोतिलाल ओसवाल Barbeque-Nation को लेकर न्यूट्रल है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ये 14 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. फिरलहाल ये शेयर 1202 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और 1360 रुपये तक जाने की उम्मीद है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Mobile Tariff Hike Likely: महंगा हो सकता है मोबाइल पर बतियाने के साथ नेट सर्फिंग, टेलीकॉम कंपनियां बढ़ा सकती है मोबाइल टैरिफ


एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा ट्विटर, जानिये कौन सी भारतीय कंपनियों का मार्केट वैल्यू है 44 अरब डॉलर के करीब