Dmart Share Price: राधाकिशन दमानी के स्टॉक ने लगाई ऊंची छलांग, 15 फीसदी के उछाल के बाद लगा अपर सर्किट
Avenue Supermarts Share: एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शानदार नतीजों के बाद विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने आउटपरफॉर्म का रेटिंग देते हुए 5360 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.
Avenue Supermarts Share Price: राधाकिशन दमानी की रिटेल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) जो डीमार्ट ब्रांड नाम से स्टोर (DMart store) ऑपरेट करती है उसके स्टॉक्स ने लंबे समय बाद जोरदार छलांग लगाई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में 3 जनवरी 2025 को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल आ गया. एक ही दिन में स्टॉक 15 फीसदी या 554 रुपये के उछाल के साथ 4165 रुपये पर जा पहुंचा जिसके बाद शेयर में अपर सर्किट लग गया.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए जिसके डीमार्ट का स्टॉक आज के सेशन में रॉकेट बन गया. क्विक कॉमर्स कंपनियों से मिल रही चुनौती के बावजूद कंपनी ने बेहतरीन नतीजे पेश किए जिसके चलते स्टॉक में हरियाली लौट आई. तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17.5 फीसदी के उछाल के साथ 15565.23 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये रहा था. 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के देशभर में कुल 387 स्टोर्स हो चुके हैं.
शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद एवेन्यू सुपरमार्ट्स के स्टॉक में जोरदार तेजी रही है. पिछले सेशन में स्टॉक 3611 रुपये पर क्लोज हुआ था जो 15 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 4166 रुपये पर जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 11.43 फीसदी के उछाल के साथ फिलहाल 4024 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अपने हाई 5900 रुपये से स्टॉक 40 फीसदी के करीब नीचे गिर चुका था.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शानदार नतीजों के बाद विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने आउटपरफॉर्म का रेटिंग देते हुए 5360 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. हालांकि मॉर्गन स्टैनली और Macquarie ने वेटेज घटाते हुए 3700 रुपये का टारगेट दिया है.
जानकारों का मानना है कि डीमार्ट एक डिस्काउंट रिटेलर है. इसके चलते कंज्यूमर को कम कीमतों पर सामान उपलब्ध होता है जो सेल्स को बढ़ाने में मदद कर रहा है. इससे कीमतों को लेकर बेहद संवेदनशील मार्केट्स में डीमार्ट को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली है. सीएलएसए ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि डीमार्ट भारत के 500 बिलियन डॉलर फूड और ग्रॉसरी मार्केट का बड़ा खिलाड़ी है. फिलहाल इस स्पेस पर छोटे रिटेलर्स का कब्जा है. सीएलएसए का मानना है कि अगले 25 वर्षों में TAM बढ़कर 2.3 ट्रिलियन डॉलर तक जा पहुंचेगा जिसमें डीमार्ट की हिस्सेदारी मौजूदा एक फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें