Stock Market Fraud: अमीर बनने का कोई फास्ट रूट नहीं, राधिका गुप्ता ने फिर दी दाल-चावल निवेश की सलाह
Radhika Gupta: एडेलवाइज म्युचुअल फंड की सीईओ ने बताया कि कैसे एक 22 साल के लड़के ने 60 दिन में 30 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर लोगों को चूना लगाया है.
![Stock Market Fraud: अमीर बनने का कोई फास्ट रूट नहीं, राधिका गुप्ता ने फिर दी दाल-चावल निवेश की सलाह Radhika Gupta says that 2200 crore rupees stock market fraud is painful people should do Dal Chawal Investing Stock Market Fraud: अमीर बनने का कोई फास्ट रूट नहीं, राधिका गुप्ता ने फिर दी दाल-चावल निवेश की सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/74cc79eb8abc03a54d6657811a31be991725706469125885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Radhika Gupta: अमीर हर कोई बनना चाहता है. दौलत हासिल करने के लिए कुछ लोग निवेश का रास्ता अपनाते हैं और कुछ तेजी से अमीर बनने के गलत रास्ते अपनाने लगते हैं. इनमें से ज्यादातर किसी न किसी फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. हाल ही में लगभग 2200 करोड़ रुपये का चूना ऐसे ही निवेशकों को लगा है. इस पर एडेलवाइज म्युचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) की सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने कहा है कि निवेशकों का इतना सारा पैसा फंसना दिल तोड़ देने वाली घटना है. आप सभी को समझना होगा कि तेजी से पैसा कमाने का कोई रूट नहीं होता है. तेज कारें ही आपको दुर्घटना की ओर ले जाती हैं. उन्होंने सभी को एक बार फिर से दाल-चावल निवेश (Dal-Chawal Investing) की सलाह दी है.
दाल-चावल निवेश से पैसा रहेगा सुरक्षित
राधिका गुप्ता को आप सभी ने लोकप्रिय बिजनेस टीवी शो शार्क टैंक की जज के तौर पर भी देखा होगा. वह लगातार लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करती रहती हैं. हालांकि, उन्होंने हमेशा दाल-चावल निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि ऐसा निवेश आपके पैसों को सुरक्षित रखकर बढ़ाता रहेगा और आपके हाजमे को कभी खराब नहीं करेगा. निवेश का यह रास्ता हमेशा काम आता है. राधिका गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर कोई अपनी फैंसी कारों को दिखाकर आपको ललचा रहा है तो उससे दूर रहिए. अगर आप उसके झांसे में फंसे तो बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
2200 करोड़ रुपये का फ्रॉड दर्दनाक घटना
एडेलवाइज म्युचुअल फंड की सीईओ ने कहा कि 2200 करोड़ रुपये का फ्रॉड दर्दनाक है. निवेशकों को कई बार समझाया गया है कि जल्दी अमीर बनाने वालों से दूर रहें. ऐसा रास्ता बताने वालों से तुरंत दूरी बना लें. राधिका गुप्ता की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में निवेश का ऐसा कोई तरीका नहीं है, जो आपको तुरंत और गारंटी से अमीर बना दे. हाई रिटर्न और कम रिस्क वाली सभी योजनाएं फ्रॉड होती हैं. आपको समय देना होगा. म्युचुअल फंड, इंडेक्स फंड और बॉन्ड जैसे रास्तों से पैसा धीरे-धीरे बढ़ेगा लेकिन, आपकी रकम सुरक्षित रहेगी.
2200 crores of fraud is heartbreaking stuff. How many reminders do we need that there is no fast route to riches… and usually if such a route is advertised with fancy cars in tow… it leads to fatal crashes.
— Radhika Gupta (@iRadhikaGupta) September 6, 2024
Stay safe. And stick to dal-chawal investing. It works. Without… https://t.co/InLVbry9rv
स्वप्निल दास ने लोगों के साथ किया धोखा
हाल ही में एक 22 साल के लड़के स्वप्निल दास (Swapnil Das) ने लोगों को ऐसी ही स्कीम के झांसे में फंसाकर 2200 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. वह महंगी विदेशी कारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालता था. उसने लोगों को स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से 60 दिन में 30 फीसदी रिटर्न का झांसा दिया. लोगों ने उसको अपना पैसा दिया और वह डूब गए.
ये भी पढ़ें
Tata Sons: 30 लाख करोड़ रुपये का हुआ टाटा ग्रुप, चंद्रशेखरन की सैलरी में जबरदस्त उछाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)